Holi 2022 लखनऊ, Holi 2022 देशभर में होली का रंग अभी ठीक से चढ़ा भी नहीं कि अलग-अलग राज्यों से हिंसा की खबर सामने आने लगी है. उत्तरप्रदेश के लखनऊ से होलिका दहन के दौरान फायरिंग की खबर समाने आई है. इस दौरान एक युवक को गोली मार दी गई. जब तक युवक को निजी […]
लखनऊ, Holi 2022 देशभर में होली का रंग अभी ठीक से चढ़ा भी नहीं कि अलग-अलग राज्यों से हिंसा की खबर सामने आने लगी है. उत्तरप्रदेश के लखनऊ से होलिका दहन के दौरान फायरिंग की खबर समाने आई है. इस दौरान एक युवक को गोली मार दी गई. जब तक युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जाता, तब तक उसने दम तोड़ दिया था.
पुलिस अधिकारीयों ने बताया कि घटना लखनऊ के कैसरबाग चौराहे की है, जहां सभी लोग होलिका दहन के लिए एकट्ठा हुए थे. इस दौरान जब लोग एक दूसरे को रंग लगा रहे थे, तभो दो लोगों में इसको लेकर विवाद शुरू हो गया. मामला इतना गरमाया कि एक शख्स ने दूसरे शख्स को गोली मार दी. फायरिंग के तुरंत बादस उस शख्स को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच आपसी रंजिस पहले से थी और इसी के चलते लड़ाई हुई थी. फ़िलहाल आरोपी शख्स गोली मारने के बाद से फरार है.
उत्तरप्रदेश में हाल ही योगी सरकार फिर से रिपीट हुई है. ऐसे में सरकार के गठन के लिए तैयारियां चल रही है. होली जैसे अवसर पर सरे आम किसी को गोली मारना पुलिस व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करता है.
मझोला थानाक्षेत्र के लाइनपार मझोली में होलिका दहन से पहले भाजपा और सपा समर्थक भिड़ गए। आरोप है कि होलिका को भगवा गुब्बारों से सजाने का सपा समर्थकों ने विरोध किया। इसी बात को लेकर पहले मारपीट हुई। इसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव किया। जिसमें पांच लोग घायल हो गए। भाजपा समर्थकों ने सपा समर्थकों पर फायरिंग करने का आरोप भी लगाया है। दूसरे पक्ष ने भी मारपीट, पथराव और फायरिंग करने का आरोप लगाया है।