कानपुर, Up Election उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान बुलडोजर शब्द हर जगह छाया रहा. कई बार समाजवादी पार्टी ने इसको लेकर बीजेपी पर निशाना साधा तो कई बार कांग्रेस इसको लेकर बीजेपी पर प्रहार करते हुए नजर आई. आलम ये था कि बाद में बीजेपी ने खुद बाबा के बुलडोजर को चुनावी सभाओं में बुलडोजर रखना शुरू कर दिया। कई जगह बुलडोजर रैली निकाली गई, सीएम योगी यह कहते हुए सुने गये कि वो देखो बुलडोजर. अब जैसे ही सीएम योगी की सत्ता में वापसी हुई एक बार फिर बुलडोजर गरजने लगा है और मेरठ व कानपुर में अवैध निर्माण पर जबरदस्त कार्रवाई हुई है.
उत्तरप्रदेश में बीजेपी एक बार बार फिर पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापस आ गई है. हालांकि अभी तक सरकार का शपथ ग्रहण समारोह नहीं हुआ है, लेकिन इसके पहले ही बीजेपी एक्शन मोड में आ गई है. कानपुर में तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा हटाने के लिए बुलडोजर सिस्टम शुरू हो गया है. यहां कुछ भू-माफियाओं ने 1750 वर्ग मीटर में तालाब के लिए निर्धारित ज़मीन पर अवैध निर्माण करवाया था. जिसे आज कानपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी (केडीए) की टीम ने ध्वस्त करा दिया है. भू-माफियाओं के द्वारा कब्जाई गई ज़मीन की कीमत करीब 8.75 करोड़ बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक प्रशासन ने जिस जमीन पर बुलडोजर चलाया है वह सपा नेता विष्णु कुमार यादव उर्फ पंगू यादव से है. विष्णु कुमार की एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें वे सपा अध्यक्ष के साथ खड़े दिखाए दे रहे है.
वहीँ योगी सरकार ने उत्तरप्रदेश के टीपी नगर के जगन्नाथ पुरी स्थित ढाई लाख के इनामी बदन सिंह के खिलाफ भी कार्रवाई की है. बदन सिंह ने पार्क की ज़मीन को अवैध रूप से खरीदकर उसपर फैक्ट्री और दुकाने बनाई थी. ये सभी दुकाने अलग-अलग लोगों को किराए पर दी गई थी. जानकारी के मुताबिक बदन सिंह बद्दो के साथ मिलकर मेरठ के कुछ कारोबारियों ने यह ज़मीन अवैध रूप से खरीदी थी. इस समय बदन सिंह फरार चल रहा है जो मेरठ में पुलिस हिरासत से भागा था. पुलिस ने बदन सिंह के ऊपर ढाई लाख का इनाम रखा है.
शिकायतें मिलने के बाद हुई कार्रवाई
वहीं कानपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी के एक अधिकारी ने बताया कि विष्णु कुमार यादव उर्फ पंगू यादव का ज़मीन अतिक्रमण का यह पहला मामला नहीं है, वह इससे पहले भी कई अतिक्रमण के मामलो से जुड़ा हुआ है. उन्होंने बताया कि पंगू के खिलाफ प्रशासन को कई शिकायते मिली थी, जिसके बाद उसके खिलाफ धारा 477 के तहत मामला दर्ज किया गया था.
इन दिनों पूरा देश ठंड की चपेट में है. सर्द हवाओं से टेम्प्रेचर में गिरावट…
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भीषण सड़क हादसा होने की खबर है। इस हादसे में…
तबला वादक और भारतीय संगीत की शान उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह हो गया…
आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद खास साबित हो सकता है। ज्योतिषीय गणना…
मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में निधन…
नेतन्याहू ने कहा, "शनिवार को मेरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहद दोस्ताना…