लखनऊ। मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक बार फिर से किसानों के समर्थन में बड़ा बयान दिया है। एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने बुलंदशहर पहुंचे मलिक ने कहा है कि अगर एमएसपी की मांग नहीं मानी गई तो किसान और सरकार के बीच लड़ाई होगी और मैं किसानों की लड़ाई में अपने पद से इस्तीफा देकर कूद पडूंगा। बता दें कि मेघालय राज्यपाल गांव मुढ़ी बकापुर में ग्राम दिवस समोराह के मौके पर शामिल होने पहुंचे थे।
गांव मुढ़ी बकापुर में ग्राम दिवस समोराह के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने हिस्सा लिया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एमएसपी के मुद्दे पर किसानों की लड़ाई में साथ देने का वादा किया। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक चलाई जा रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर भी टिप्पणी की।
सत्यपाल मलिक ने भारत जोड़ो यात्रा पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को शुभकामनाएं दी। मलिक ने कहा कि अग्निपथ योजना के तहत भर्ती हुए अग्निवीरों में देशभक्ति का जज्बा नहीं हो सकता। हालांकि इस दौरान मदरसों की जांच पड़ताल करने पर सत्यपाल मालिक का रुख सरकार के साथ दिखा। उन्होंने कहा कि अगर सरकार मदरसों के विकास करने की मंशा रखती है तो जांच करने का फैसला बुरा नहीं है। गौरतलब है कि सत्यपाल मलिक तीन कृषि कानूनों के खिलाफ शुरू से ही मुखर रहे हैं। उन्होंने संवैधानिक पद पर रहते हुए भी किसानों की लड़ाई का समर्थन किया और मोदी सरकार के खिलाफ किसानों की लड़ाई में मुखरता से बोला था।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
नितिन गडकरी का बाला साहब ठाकरे से जुड़ा एक किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो…
साल 2024 अपने अंतिम पड़ाव पर है, लेकिन यह साल भारत के लिए प्राकृतिक आपदाओं…
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी…
अमेरिका के एक ईसाई स्कूल में गोलीबारी की घटना में 5 बच्चो की मौत हो…
पंजाब के अमृतसर स्थित इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन के पास मंगलवार तड़के एक तेज धमाके की…
रांची से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां अब बेटियों और…