Uttar Pradesh: मुख्तार अंसारी की मौत पर समाजवादी पार्टी ने जताया दुख

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है. बांदा जेल में बंद मुख्तार को गुरुवार शाम हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. माफिया के निधन के बाद मऊ और गाजीपुर समेत पूर्वी यूपी के उन इलाकों में धारा-144 लागू कर दी गई है, जहां पर मुख्तार का प्रभाव माना जाता है. इस बीच राज्य की विपक्षी पार्टी सपा ने मुख्तार के निधन पर दुख व्यक्त किया है.

सपा ने व्यक्त किया शोक

समाजवादी पार्टी के आधिकारिक एक्स हैंडल से मुख्तार के निधन पर दुख व्यक्त किया गया है. सपा ने लिखा है, पूर्व विधायक श्री मुख्तार अंसारी जी का इंतकाल, दुःखद. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो. विनम्र श्रद्धांजलि!

हॉस्पिटल के बार सुरक्षा बढ़ाई गई

बता दें कि मुख्तार अंसारी की जिस अस्पताल में मौत हुई है, उसके बाहर बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात कर दिया गया है. बांदा के SP अंकुर अग्रवाल भी वहां पर मौजूद हैं. उधर, मुख्तार के भतीजे और विधायक सुहैब अंसारी ने बताया कि हमें जानकारी मिली कि उनकी (मुख्तार अंसारी) तबियत खराब है. हम लोग अभी बांदा के लिए निकलने वाले हैं.

यह भी पढ़ें-

Mukhtar Ansari: अपराध की दुनिया का बॉस था मुख्तार अंसारी, 60 से उपर दर्ज थे क्रिमिनल केस

Tags

inkhabarMukhtar AnsariMukhtar Ansari LatestMukhtar Ansari NewsMukhtar Ansari's deathsamajwadi party
विज्ञापन