लखनऊ। मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ इस वक्त तीन दिवसीय भारत दौरे पर आए हुए है. इस दौरान उन्होंने आज उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदी बेन पटले और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है।
इससे पहले प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ ने गुरूवार को वाराणसी में अपने पिता स्वर्गीय अनिरुद्ध जगन्नाथ की अस्थियों को गंगा में प्रवाहित किया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
प्रधानमंत्री जगन्नाथ ने वाराणसी में अपने परिवार के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर का दर्शन किया और बाबा विश्वनाथ की विधिविधान से षोडशोपचार पूजन किया. इसके बाद प्रधानमंत्री जगन्नाथ ने काशी विश्वनाथ मंदिर के परिसर को घूम-घूम कर देखा. प्रधानमंत्री ने शाम को गंगा आरती में भी हिस्सा लिया।
प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ ने अपने दौरे के पहले दिन बुधवार को गुजरात के गांधीनगर में प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय वार्ता की. इसके बाद उन्होंने ग्लोबल आयुष इन्वेस्टमेंट एंड इनोवेशन समिट में भी हिस्सा लिया।
बता दें कि प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ का उत्तर प्रदेश के बलिया से पुराना नाता है. उनके पिता और मॉरिशस के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अनिरुद्ध जगन्नाथ के पूर्वज बलिया जिले के रसड़ा के रहने वाले थे।
नई दिल्ली: अब वाट्सएप के माध्यम से साइबर ठगों द्वारा एपीके फाइल भेजकर निजी सुरक्षा…
असम की हिमंत बिस्वा सरकार ने राज्य में नामकरण करना शुरू कर दिया है। मंगलवार…
नई दिल्ली: झारखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दूसरे चरण का मतदान आज यानी 20…
सायरा ने अपने बयान में कहा है कि उन्होंने यह फैसला रिश्ते में भावनात्मक तनाव…
आज यानी बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों और झारखंड में दूसरे चरण…
नई दिल्ली: उत्पन्ना एकादशी हिंदू धर्म में अत्यधिक पवित्र और फलदायी व्रत माना जाता है।…