उत्तरप्रदेश, UP Assembly Elections जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रमुख और कुंडा से प्रत्याशी रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की मुश्किलें बढ़ गई है. उनके खिलाफ प्रतापगढ़ (Pratapgarh) थाने में FIR दर्ज की गई है. ख़बरों के मुताबिक उनके खिलाफ समाजवादी पार्टी के पोलिंग एजेंट की पिटाई करने के आरोप में यह कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही पुलिस ने अन्य 17 लोगों को भी नामजद किया हैं.
पुलिस ने राजा भैया के खिलाफ IPC और एससी-एसटी एक्ट की विभिन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. इसके साथ ही पुलिस ने राजा भैया के विपक्ष में कुंडा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गुलशन यादव के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है. जानकारी के मुताबिक राजा भैया के खिलाफ रायपुर जुगराज गढ़ निवासी राकेश पासी के शिकायत के आधार पर यह मामला दर्ज किया गया है. राकेश ने बताया कि रविवार को कुछ लोगों ने उसे जबरन बूथ से उठाकर गाड़ी में बैठाया, पिटाई की, जातिसूचक गालियां दी, यहां तक की उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई. जिसके बाद राकेश ने इस सदर्भ में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.
पुलिस ने राजा भैया के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गुलशन यादव और अन्य 35 लोगों के खिलाफ भी FIR दर्ज की हैं. पुलिस ने उनके खिलाफ यह कारवाई साहिबापुर पहाड़पुर बनोही निवासी विजय प्रताप सिंह के शिकायत के आधार पर की है. विजय ने बताया कि वह सुबह-सुबह अपने घर पर पूजा कर रहे थे, इसी दौरान गुलशन यादव और उनके साथ आए कुछ लोगों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने मंदिर में रखी धार्मिक किताबें भी फेंखी और मुझे गन्दी गालिया दी. इसी के आधार पर पुलिस ने अब गुलशन यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…
बांग्लादेश अब हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हो रही हिंसा की आग महसूस कर रहा…
कानपुर में बीच सड़क पर एक महिला की पिटाई का मामला सामने आया है. बताया…
गोवा में एक होमस्टे मालिक ने हाल ही में अपने मेहमानों के साथ अपना भयावह…
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…