Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UP Police DSP Ashok Kumar Dixit Torturing Muslim Couple Inside GRP Police Station: डीएसपी अशोक कुमार दीक्षित ने रेलवे पुलिस थाने में की मुस्लिम जोड़े की पिटाई, वीडियो वायरल

UP Police DSP Ashok Kumar Dixit Torturing Muslim Couple Inside GRP Police Station: डीएसपी अशोक कुमार दीक्षित ने रेलवे पुलिस थाने में की मुस्लिम जोड़े की पिटाई, वीडियो वायरल

UP Police DSP Ashok Kumar Dixit Torturing Muslim Couple Inside GRP Police Station: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रिटायर्ड डीएसपी अशोक कुमार दीक्षित एक मुस्लिम कपल की पीटते करते नजर आ रहे हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए एडीजी रेलवे ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं.

Advertisement
डीएसपी अशोक कुमार दीक्षित ने रेलवे पुलिस थाने में की मुस्लिम जोड़े की पिटाई, वीडियो वायरल ( फोटो साभारट्विटर)
  • November 3, 2018 10:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में पुलिस वाले एक मुस्लिम जोड़े के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो मुरादाबाद के रेलवे पुलिस थाने का है, जहां रेलवे पुलिस थाने में एक मुस्लिम जोड़े की पिटाई का विडियो वायरल हो रहा है. विडियो में देखा जा सकता है कि डीएसपी अशोक कुमार दीक्षित एक मुस्लिम जोड़े को डंडे से जमकर पीट रहे हैं और साथ ही गाली गलौज कर रहे हैं. वहीं वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला से पूछताछ के दौरान एक भी महिला पुलिसकर्मी मौजूद नहीं है.

वायरल हुआ वीडियो 12 अक्टूबर का बताया जा रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एडीजी रेलवे ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं. हालांकि डीएसपी अशोक कुमार दीक्षित पिछले महीने की 31 तारीख को रिटायर हो गए हैं, लेकिन उनके खिलाफ जांच की जाएगी.

https://twitter.com/PiyushRaiTOI/status/1058659190682648576

रिटायर्ड जीआरपी के क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार दीक्षित की सोशल मीडिया काफी आलोचना हो रही है. मुस्लिम जोड़े की पिटाई थाने में पुलिसवालों के सामने हो रही है. लेकिन सभी लोग तमाशबीन बन देख रहे हैं. अशोक कुमार दीक्षित बार-बार वीडियो में एक  ही बात पूछते दिख रहे हैं कि आखिर इस लड़के से तेरा संबंध क्या है क्यो मिलने आई थी लड़के से. वहीं वीडियो में लड़की रो-रोकर कह रही है कि मेरा उससे कोई गलत संबंध नहीं है. हमने कुछ नहीं किया हमें जान दीजिए.

UP Youth Arrested For USA Miami Airport Threat Call: अमेरिका के मियामी एयरपोर्ट पर हमले की धमकी देने वाला यूपी का युवक गिरफ्तार, डीजीपी बोले- बच्चों से हट रहा पेरेंट्स का कंट्रोल

Gorakhpur Baansfod Community Ground Report: गोरखपुर का बांसफोड़ समुदाय, अभी सिर्फ घर मिला है, रोटी और कपड़े की तलाश जारी है

Tags

Advertisement