उत्तर प्रदेश: संत शिरोमणि का आशीर्वाद लेने वाराणसी जाएंगे पीएम मोदी, रविदास की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

लखनऊ: देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले पीएम मोदी फरवरी के तीसरे सप्ताह में वाराणसी जा रहे हैं. इसको लेकर प्रशासन और काशी भाजपा के क्षेत्रीय पदाधिकारी तैयारी में जुट चुके हैं. काशी दौरे में पीएम के दूसरे कार्यकाल के अंतिम सबसे चर्चित कार्यक्रम उनका सिरगोवर्धन स्थित संत शिरोमणि रविदास जी के जन्मस्थली है, यहां आस्था के साथ राजनीति का भी दशकों से बहुत बड़ा केंद्र माना जाता है. हालांकि उनके कार्यक्रम से संबंधित पुष्टि होना अभी बाकी है।

देश में चुनावी दौरान के समय नेताओं का मंदिर धार्मिक स्थल एवं संतों के आशीर्वाद लेने की होड़ मची रहती है. फरवरी के तीसरे सप्ताह में पीएम मोदी के वाराणसी जाने की संभावना है. ऐसे में सिरगोवर्धन स्थित संत शिरोमणि रविदास जन्मस्थली पर भी पीएम मोदी जाएंगे. पूरे देश में 24 फरवरी को रविदास जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी. उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार सहित पूरे देश और विश्व में लाखों रैदासी हैं. वहीं संत शिरोमणि रविदास जी के अनुयायी वाराणसी स्थित जन्मस्थली पर भी बड़ी संख्या लोग में पहुंचते हैं।

25 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे पीएम मोदी

वाराणसी स्थित इस जन्मस्थली पर सजावट, सड़क मार्ग के साथ-साथ 25 फीट ऊंची प्रतिमा और अन्य निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि पीएम मोदी के आगमन को देखते हुए यह तैयारी की जा रही है. रविदास जी के इस ऊंची प्रतिमा का अनावरण पीएम मोदी करेंगे।

Farmer’s Protest: किसानों के दिल्ली कूच से पहले टेंशन में सरकार, मोबाइल इंटरनेट बंद

Tags

lok sabha electionLok sabha election 2024Lok Sabha Election 2024 Livenarendra modiup newsuttar pradesh Lok Sabha Chunav 2024uttar pradesh Lok Sabha Election 2024Varanasi News
विज्ञापन