लखनऊ: आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में पीएम मोदी पूरी तरह सक्रिय हैं, पीएम मोदी आज यानी रविवार को यूपी के दौरे पर हैं, यहां पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ को कई बड़ी सौगातें दी है. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज सिर्फ आजमगढ़ ही […]
लखनऊ: आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में पीएम मोदी पूरी तरह सक्रिय हैं, पीएम मोदी आज यानी रविवार को यूपी के दौरे पर हैं, यहां पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ को कई बड़ी सौगातें दी है. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज सिर्फ आजमगढ़ ही नहीं, बल्कि पूरे देश के विकास के लिए यहां से कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ हो रहा है. इस दौरान अखिलेश यादव पर उन्होंने जमकर निशाना साधा।
आजमगढ़ के दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि साल 2019 में जो शिलान्यास किए गए वो चुनाव के लिए नहीं किए, उसका उद्घाटन भी हो चुका है. उन्होंने कहा कि साल 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने के लिए दौड़ रहा हूं, साथ ही तेज गति से देश को दौड़ा रहा हूं. पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज आजमगढ़ का सितारा चमक रहा है. एक जमाना था जब दिल्ली में कोई कार्यक्रम होता था तो देश के अन्य राज्य उसके साथ जुड़ते थे, लेकिन आज आजमगढ़ में कार्यक्रम हो रहा है और देश के अन्य राज्य से हजारों लोग हमारे साथ जुड़े हैं।
आजमगढ़ में जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आजमगढ़ की जनता ने भी दिखा दिया कि परिवार के लोग जिसे अपना गढ़ मानते थे उसे दिनेश जैसा नौजवान ढहा देता है. इसलिए परिवारवादी लोग इतने बौखलाए हुए है कि आए दिन नरेंद्र मोदी को गाली दे रहे हैं।
Haryana News: हरियाणा में BJP को बड़ा झटका, सांसद बृजेंद्र सिंह ने थामा कांग्रेस का हाथ