Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • उत्तर प्रदेश: साहिबाबाद में बोले पीएम मोदी- मैंने तो अपना बचपन रेलवे प्लेटफार्म पर बिताया है

उत्तर प्रदेश: साहिबाबाद में बोले पीएम मोदी- मैंने तो अपना बचपन रेलवे प्लेटफार्म पर बिताया है

उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के प्राथमिकता वाले खंड का उद्घाटन करने के बाद साहिबाबाद में जनता का अभिवादन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैंने तो अपना बचपन भी रेलवे प्लेटफार्म पर बिताया है. रेलवे का यह नया रूप मुझे काफी आनंदित करता है। पीएम बोले-पूरे वेस्ट यूपी […]

Advertisement
उत्तर प्रदेश: साहिबाबाद में बोले पीएम मोदी- मैंने तो अपना बचपन रेलवे प्लेटफार्म पर बिताया है
  • October 20, 2023 2:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के प्राथमिकता वाले खंड का उद्घाटन करने के बाद साहिबाबाद में जनता का अभिवादन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैंने तो अपना बचपन भी रेलवे प्लेटफार्म पर बिताया है. रेलवे का यह नया रूप मुझे काफी आनंदित करता है।

पीएम बोले-पूरे वेस्ट यूपी को बधाई देता हूं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नवरात्री में शुभ काम की परंपरा है. दिल्ली, एनसीआर और पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश को बधाई देता हूं. भारत का विकास राज्य के विकास से ही संभव है. दुनिया में आज हिंदुस्तान छाया हुआ है. भारत अपने दम पर 100 से अधिक मेडल जीत रहा है. आज का भारत करोडों डिजीटल लेन-देन करता है और हमने कोरोना में करोड़ों लोगों की जान बचाई है. भारत की प्रगती की चर्चा आज दुनियाभर में हो रही है।

भारत रेल सेवाओं के मामले में अमेरिका को भी पछाड़ देंगे

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आरआरटीएस के उद्घाटन के बाद कहा कि मेट्रो निर्माण कार्यों में अन्य देश हमसे बहुत आगे थे, लेकिन अब हम उनके बराबर ही नहीं पहुंचे हैं बल्कि हम बहुत जल्द ही उनसे आगे निकल जाएंगे. भारत दो-तीन सालों में अमेरिका को पीछे छोड़कर दुनिया की अर्थव्यवस्थाओं में से दूसरी सबसे बड़ी मेट्रो सिस्टम बनने जा रहा है. इस अमृतकाल में नमो भारत “नया और टिकाऊ” भविष्य बनने में हमारी सहायता करेगा।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement