लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बांदा में इंसानियत व रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पर पिता ने अपनी ही सगी बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। यह मामला बांदा जनपद के थाना क्षेत्र मरका का है, जहां पर पिता शराब के नशे में आए दिन अपनी सगी बेटियों के साथ छेड़छाड़ व अश्लीलता करता था.
घटना की देर रात शुक्रवार को शराब के नशे में आरोपी पिता ने अपनी सगी बेटी के साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान लड़की मदद के लिए चीखती-चिल्लाती रही. वहां मौजूद दूसरी बहन ने भी इसका विरोध किया, लेकिन शराबी पिता ने दरवाजा बंद करके दुष्कर्म की शर्मसार घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद घटना से आहत लड़की ने कमरे में जाकर फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली.
इस मामले में मृतक लड़की की बहन ने आरोपी पिता के खिलाफ लिखित शिकायत दी है. जिसके आधार पर स्थानीय पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक, घटना के बाद से इलाके में सनसनी का माहौल बना हुआ है. लोग हैरान है कि आखिरकार इस ह्रदय विदारक घटना को एक सगे पिता ने कैसे अंजाम दिया.
इस वीडियो में ऐश्वर्या राय बच्चन के हाथ में फ्रैक्चर नजर आ रहा है, उनके…
जब भी हम बाहर खाने-पीने जाते हैं, सबसे पहले हम ये जानने की कोशिश करते…
यूपी में रहने वाले तरुण गुप्ता ने दो मुस्लिम लड़कियों से शादी की है। युवक…
वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवक लड़की के पैर छू रहा है. फिर…
आज हम आपको इसी से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे हैं। जाकिर ने एक…
हाल के दिनों में फर्जी कॉल्स और मैसेज के जरिए धोखाधड़ी के मामलों में बढ़ोतरी…