मेरठ में एक युवक अपनी जरूरत के लिए एटीएम से पैसे निकालने पहुंचा था और कार्ड लगाते समय युवक को हाई वोल्टेज करंट लग गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ से बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां लिसाड़ी गेट क्षेत्र में 25 साल का दानिश अपनी किसी जरूरत के लिए एटीएम से पैसे निकालने पहुंचा था. तभी इंडिया वन एटीएम मशीन से पैसे निकालते वक़्त उसे जोरदार करंट लगा और मौके पर ही तड़प-तड़पकर दानिश की मौत हो गई.
आपको बता दें कि, यह घटना मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र की है, जहां 25 साल का दानिश अपनी किसी निजी जरूरत के लिए ATM से पैसे निकालने के लिए गया था, तभी पैसे निकालते वक़्त उसे हाई वोल्टेज करंट लग गया,जिससे मौके पर ही तड़प-तड़पकर दानिश की मौत हो गई. वहीं इलाके के लोग एटीएम चेंबर में युवक को तड़पता देख हैरान रह गए. जिसके तुरंत बाद उसे एटीएम चेंबर से बाहर निकाला गया और फिर उसे अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ख़बरों के अनुसार इलाके के लोगों ने एटीएम मशीन में करंट लगने की घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त किया है. लोगों ने हंगामा करते हुए एटीएम कंपनी के खिलाफ कार्रवाई और मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग की. मिली जानकारी के अनुसार, दानिश घर में ही सिलाई का काम करता था, उसका परिवार बेहद गरीब तबके से ताल्लुक रखता है.
यह भी पढ़ें:
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…