लखनऊ। उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने मथुरा से सात चंदन तस्करों को गिरफ्तार किया है। विशेष कार्य बल ने बताया कि इन सभी तस्करों ने अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा से प्रेरणा लेकर लाल चंदन तस्करी का गिरोह बनाया था। पुलिस थाने से मिली सूचना के आधार पर सोमवार को दीपक उर्फ दलवीर, अजीत कुमार यादव, […]
लखनऊ। उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने मथुरा से सात चंदन तस्करों को गिरफ्तार किया है। विशेष कार्य बल ने बताया कि इन सभी तस्करों ने अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा से प्रेरणा लेकर लाल चंदन तस्करी का गिरोह बनाया था। पुलिस थाने से मिली सूचना के आधार पर सोमवार को दीपक उर्फ दलवीर, अजीत कुमार यादव, चंद्र प्रताप उर्फ बब्बू, सुमित उर्फ राम, जितेंद्र, रंजीत और सुमित दास को गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ ने आगे बताया कि वन विभाग की टीम के साथ संयुक्त रूप से चलाए गए इस अभियान में तस्करों के पास से दो करोड़ रूपये की 563 किलोग्राम लाल चंदन की लकड़ी बरामद की गई है। ये सभी आरोपी इस लाल लकड़ी को बेचने के लिए मथुरा आए थे।
बताया जा रहा है कि आरोपियों ने कबूल किया है कि उन्होंनें फिल्म पुष्पा: द राइज को देखकर तस्करी का प्लान बनाया था। वे सभी महंगी लकड़ी बेचकर जल्द अमीर बनना चाहते थे। फिल्म की तरह ही उन्होंने पैसे कमाने का फैसला किया लेकिन सफल नहीं हो सके और पकड़े गए।
एसटीएफ ने कहा कि सभी आरोपी आंध्र प्रदेश से अवैध रूप से लाल चंदन लाते थे और उसे धार्मिक स्थलों और मथुरा के आस-पास के इलाकों में बेचते थे। सभी सात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं और अन्य कृत्यों के तहत हाईवे पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
जानकारी के मुताबिक सबको पकड़ने के लिए एसटीएफ, वन विभाग और थाना हाईवे पुलिस की टीम ने सोमवार की रात विशेष चेकिंग अभियान चलाया था। इस दौरान सभी सात आरोपी पकड़े गए। आरोपी कार में सवार थे। कार की तलाशी लेने पर साढ़े पांच क्विंटल से अधिक लाल चंदन की लकड़ी बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि लकड़ी की अनुमानित कीमत करीब दो करोड़ रूपये है।
श्रद्धा जैसा एक और हत्याकांड! झारखंड में दिलदार ने पत्नी को 12 टुकड़ों में काटा
Jharkhand Murder Case: शख्स ने पत्नी की हत्या कर शव के किए कई टुकड़े, कुत्ते खाते दिखे मांस