Yogi Cabinet 2.0: योगी आदित्यनाथ के साथ कई मंत्री भी लेंगे शपथ, जानें नए मंत्रिमंडल में किसे मिल सकता है मौका

Yogi Cabinet 2.0 लखनऊ,  Yogi Cabinet 2.0 उत्तरप्रदेश में बीजेपी एक बार फिर पूर्ण बहुमत से 25 मार्च को आधिकारिक तौर पर अपनी सरकार बनाने जा रही है. पार्टी के सीएम फेस योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में अपने दूसरे कार्यकाल की शपथ लेंगे। ख़बरों के मुताबिक सीएम […]

Advertisement
Yogi Cabinet 2.0: योगी आदित्यनाथ के साथ कई मंत्री भी लेंगे शपथ, जानें नए मंत्रिमंडल में किसे मिल सकता है मौका

Girish Chandra

  • March 20, 2022 4:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Yogi Cabinet 2.0

लखनऊ,  Yogi Cabinet 2.0 उत्तरप्रदेश में बीजेपी एक बार फिर पूर्ण बहुमत से 25 मार्च को आधिकारिक तौर पर अपनी सरकार बनाने जा रही है. पार्टी के सीएम फेस योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में अपने दूसरे कार्यकाल की शपथ लेंगे। ख़बरों के मुताबिक सीएम योगी के साथ इस शपथ ग्रहण समारोह में कई मंत्री भी शपथ लेंगे। इसके लिए सीएम योगी गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर चुके हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फ़िलहाल गोरखपुर दौरे पर, उनके लखनऊ पहुंचते ही मंत्रिमंडल को लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी।

बीजेपी का मानना है कि इस प्रचंड जीत के पीछे महिलाओ और युवाओं का अहम योगदान रहा है. ऐसे में 2.0 मंत्रिमंडल विस्तार में महिलाओ और युवाओ को तवज्जो मिल सकती है. इसके साथ ही पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मंत्रिमंडल में जातिगत और क्षेत्रीय समीकरणों के हिसाब से मंत्रियों को चुन सकती है.

मंत्रिमंडल में इन लोगों को मिल सकता है मौका

ख़बरों के मुताबिक जिनका मंत्री बनना तय है, उनमें सुरेश खन्ना, बृजेश पाठक, आशुतोष टंडन, सूर्यप्रताप शाही, असीम अरुण, बेबीरानी मौर्य, सिद्धार्थनाथ सिंह, नंदगोपाल, जयप्रताप सिंह, जितिन प्रसाद, अनिल राजभर का नाम शामिल है. इन नेताओ में ज़्यादातर नेता पहले कार्यकाल में भी मंत्री पद पर विराजमान रहे हैं. इसके अलावा कुछ नए चेहरों जिन्हें मौका मिल सकता हैं अंजुला माहौर, राजेश्वर सिंह, अजीत पाल, मनोहरलाल कोरी, प्रतिभा शुक्ला, विपिन वर्मा , धर्मपाल सिंह, मनीषा अनुरागी, कृष्णा पासवान, राजीव सिंह, योगेंद्र उपाध्याय, बृजेश सिंह, अमित अग्रवाल, डॉ जीएस धर्मेश और जयप्रकाश निषाद सहित कई अन्य नाम भी मंत्रिमंडल में शामिल होने की दौड़ में शामिल हैं.

70 हजार से ज़्यादा लोग होंगे शामिल

उत्तरप्रदेश में बीजेपी के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई बड़े केंद्रीय मंत्री समेत 70,000 लोगों के इकट्ठा होने के इंतजाम किए जा रहे है. ख़बरों के मुताबिक इस शपथ ग्रहण समारोह में अन्य पार्टियों के कई दिग्गज नेताओ को भी आमंत्रित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

Yogi Adityanath Oath Ceremony: योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बदलाव, ये है नई तारीख!

Advertisement