उत्तर प्रदेश: लखनऊ में बीजेपी विधायक के बेटे की गोली मारकर हत्या

लखनऊ में पूर्व बीजेपी विधायक प्रेम प्रकाश तिवारी के प्रॉपर्टी डीलर बेटे वैभव तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या को अंजाम दो हिस्ट्रीशीटरों ने दिया है. फिलहाल केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
उत्तर प्रदेश: लखनऊ में बीजेपी विधायक के बेटे की गोली मारकर हत्या

Aanchal Pandey

  • December 17, 2017 10:52 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पूर्व बीजेपी विधायक प्रेम प्रकाश तिवारी उर्फ जिप्पी तिवारी के बेटे वैभव तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गाड़ी से आए दो युवकों ने सीने पर गोली मारकार इस वारदात को अंजाम दिया है. मौके पर घायल वैभव को लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉकटरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दरअसल, पूर्व विधायक प्रेम प्रकाश तिवारी राजधानी के हजरतगंज स्थित कसमंडा हाउस के ए- ब्लॉक निवासी हैं. उनके बेटे वैभव (32) प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे, इसके साथ ही वे सिद्धार्थनगर के जगतपुर गांव के प्रधान भी थे.

वैभव के ममेरे भाई आदित्य के मुताबिक, बीते शनिवार रात एक गाड़ी से नरही निवासी विक्रम सिंह और सूरज शुक्ला कसमंडा आए थे. दोनों ही वैभव के परिचित थे. जिसके बाद विक्रम के बुलाने पर वैभव उनसे मिलने के लिए घर से नीचे पहुंचा. कुछ समय तक दोनों की बातचीत होने के बाद दोनों के बीच विवाद शुरु हो गया. इसी बीच विक्रम के साथ आए सूरज ने पिस्टल निकालकर वैभव के सीने पर गोली मारी और वहां से फरार हो गए. घटनास्थल पर मौजूद परिजनों ने वैभव को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

इस मामले की सूचना मिलते ही एडीजी जोन अभय कुमार प्रसाद, आईजी रेंज जयनारायन सिंह और एसएसपी दीपक कुमार मौके पर पहुंचे. पुलिस के मुताबिक, विक्रम और सूरज शुक्ला, हजरतगंज कोतवाली के हिस्ट्रीशीटर हैं. विक्रम पर कई थानों में 22 मुकदमे दर्ज हैं, उसकी मां पुलिस महकमे में बतौर दरोगा कार्यरत है. वहीं आरोपी सूरज के खिलाफ भी पुलिस में करीब 18 से ज्यादा केस दर्ज हैं. इस हत्या के पीछे प्रोपर्टी का विवाद बताया जा रहा है. फिलहाल मृतक परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पटना के स्कूल में आठ साल की बच्ची से रेप की कोशिश, सफाई कर्मी गिरफ्तार

मैक्स हॉस्पिटल केसः दिल्ली पुलिस ने अस्पताल को भेजा नोटिस, डॉक्टर-स्टाफ ड्यूटी की जानकारी मांगी

Tags

Advertisement