उत्तर प्रदेश: जानिए कौन थे डॉ दिनेश जौहरी? कल्याण सिंह की सरकार में मिली थी ये जिम्मेदारी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रहे डॉ दिनेश जौहरी ने आज इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. बताया जा रहा है कि वो लंबे समय से बीमार थे. आज वो अपनी जिन्दगी की जंग हार गए. 80 साल की उम्र में आज सुबह 8 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन से चिकित्सा क्षेत्र में शोक का लहर है. बता दें कि डॉ जौहरी भाजपा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं. उनके निधन के बाद आवास पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए हैं।

काफी समय से पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश जौहरी बीमार थे, उनके लीवर और फेफड़ों में दिक्कत हो गई थी जिस वजह से उनका उपचार चल रहा था. पिछले साल नवंबर में अधिक परेशानी होने के कारण उन्हें एयरलिफ्ट कर गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल भी ले जाया गया था. आज सुबह 8 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली है. उनके निधन पर भाजपा समेत कई अन्य नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।

कल होगा अंतिम संस्कार

अब तक मिली जानकारी के अनुसार उनका अंतिम संस्कार कल किया जाएगा. डॉ जौहरी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में स्थित आवास पर भाजपा नेताओं का एकत्रित होना शुरू गया है. अंतिम दर्शन के लिए लोग काफी संख्या में उनके आवास पर पहुंच रहे हैं।

कल्याण सिंह सरकार में स्वास्थ मंत्री रहे

बता दें कि डॉक्टर जौहरी बरेली शहर विधानसभा सीट से लगातार 3 बार विधायक बने. 1985 में पहली बार बीजेपी के टिकट पर डॉक्टर जौहरी विधायक के रूप में चुने गए थे जिसके बाद डॉक्टर जौहरी साल 1991 में कल्याण सिंह की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया था।

न्यूजक्लिक को चीन से मिली फंडिंग? ED की जांच में बड़ा खुलासा, जानिए पूरा मामला

Tags

BareillybjpDr. Dinesh JohriFormer Health Minister dr dinesh johri passes awayup newsUP news in Hindiwho is dr dinesh johriउत्तर प्रदेश कल्याण सिंह सरकार में रहे स्वास्थ्य मंत्रीडॉ दिनेश जौहरी का 80 साल की उम्र में निधनडॉ दिनेश जौहरी का निधनपूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश जौहरी का निधनबरेलीबीजेपीयूपी न्यूज
विज्ञापन