Uttar Pradesh: लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आयकर विभाग ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स ने एक साथ 22 जगहों पर छापा मारा है। ये छापेमारी राजधानी लखनऊ, कानपुर, समेत कई जगहों पर चल रही है। आयकर विभाग के रडार पर भ्रष्ट ब्यूरोक्रेट जानकारी के मुताबिक इस […]
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आयकर विभाग ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स ने एक साथ 22 जगहों पर छापा मारा है। ये छापेमारी राजधानी लखनऊ, कानपुर, समेत कई जगहों पर चल रही है।
जानकारी के मुताबिक इस छापेमारी में आयकर विभाग के रडार पर यूपी के कई भ्रष्ट अधिकारी हैं। कई विभागों में कार्यरत भ्रष्ट अधिकारियों के यहां ये छापेमारी चल रही है।
आयकर विभाग विभाग द्वारा की गई कार्रवाई में उत्तर प्रदेश सरकार से जुड़े कई विभागों में कार्यरत करीब डेढ़ दर्जन अधिकारी-कर्मचारी रडार पर आ गए हैं। जिसमें उद्यमिता विकास संस्थान, उद्योग विभाग, यूपी इंडस्ट्रियल कंसलटेंट लिमिटेड ,उद्यमिता प्रशिक्षण संस्थान और प्राइनेट सेक्टर के कुछ संस्थान शामिल हैं।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना