Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • उत्तर प्रदेश: यमुना नदी में फटी IGL गैस पाइपलाइन, उठने लगा पानी में तूफान

उत्तर प्रदेश: यमुना नदी में फटी IGL गैस पाइपलाइन, उठने लगा पानी में तूफान

बागपत: छपरौली थाना क्षेत्र के जागोस गांव में अचानक से आईजीएल कंपनी की गैस पाइपलाइन फटने से ग्रामीण हुए हैरान. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है. उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में ग्रामीणों को यमुना नदी में अचानक पानी से जबरदस्त गुबार देखने को मिला. इस घटना को देखने के बाद […]

Advertisement
  • July 26, 2023 3:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

बागपत: छपरौली थाना क्षेत्र के जागोस गांव में अचानक से आईजीएल कंपनी की गैस पाइपलाइन फटने से ग्रामीण हुए हैरान. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है.

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में ग्रामीणों को यमुना नदी में अचानक पानी से जबरदस्त गुबार देखने को मिला. इस घटना को देखने के बाद कारण को समझना मुश्किल है कि आखिर बीच नदी के कई फीट ऊंची लहरें उठने का कारण क्या है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की गैस पाइपलाइन यमुना नदी के बीचों बीच अचानक से फट गई. पाइपलाइन के फटने से नदी में तूफ़ान के समान लहरें उठने लगी. नज़दीकी गांव वासियों द्वारा पूरी घटना का वीडियो बनाया गया.

अधिकारियों द्वारा कराई गई गैस पाइप लाइन सप्लाई बंद

सूचना मिलने पर जनपद के आला अधिकारी तत्काल प्रभाव से घटना स्थल पर पहुंच गए. नजदीकी ग्रामीण क्षेत्रों में मामले की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने लोगों को आगाह किया और कंपनी के अधिकारियों को सूचना दी. गाज़ियाबाद जिलाधिकारी से संपर्क करते हुए पाइप लाइन की सप्लाई को बंद करवा दिया गया है. अधिकारियों की समझदारी और सूझबूझ से एक बाद हादसा होने से टल गया.

पानी के ऊंचे फव्वारे को देखने पहुंची भीड़

पाइपलाइन फटने से यमुना में तूफ़ान उठने पर गांव वालों में तनाव का माहौल बन गया. जानकारी प्राप्त होने पर सिंचाई विभाग और फायर ब्रिगेड के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे. गैस की सप्लाई गाजियाबाद के अधिकारियों के निर्देशानुसार फिलहाल बंद कर दी गयी है, जानकारी के अनुसार कोई नुकसान नहीं हुआ है.

Advertisement