Advertisement

उत्तर प्रदेश: चंदौली में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और कार की टक्कर में 3 लोगों की मौत, 4 घायल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां सदर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं अन्य लोग घायल हो गए।घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल […]

Advertisement
उत्तर प्रदेश: चंदौली में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और कार की टक्कर में 3 लोगों की मौत, 4 घायल
  • April 21, 2023 2:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां सदर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं अन्य लोग घायल हो गए।घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया था। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

8 अप्रैल को बलरामपुर में हुआ था हादसा

बता दें कि इससे पहले 8 अप्रैल को बलरामपुर उतरौला मार्ग स्थित गालिबपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार कार की ट्रक से टक्कर हो गई थी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार में सवार पति-पत्नी और चार बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई थी। दुर्घटना कार चालक को झपकी आने से हुई थी।  कार में सवार लोग नैनीताल से देवरियां की ओर जा रहे थे।

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली

Advertisement