लखनऊ: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में कुछ दबंगो ने मंदिर परिसर में ही अपनी नापाक हरकत दिखाई है, जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में कुछ दबंगो ने मंदिर परिसर में ही अपनी नापाक हरकत दिखाई है, जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में मंदिर के पुजारी को जबरदस्ती धक्का दिया जा रहा है. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि यह मामला थाना बसई मोहम्मदपुर के श्री महादेव मंदिर से जुड़ा हुआ है, जिसका एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें लोग मंदिर परिसर में मदिरा का सेवन कर रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि कोई पिकनिक स्थल हो या उसकी प्राइवेट प्रॉपर्टी. जब पुजारी ने शराब पीने का विरोध किया तो उन लोगों ने उसे बेइज्जत कर दिया.
इस संबंध में मंदिर के पुजारी पंकज शर्मा ने बताया कि यह मामला गुरु पूर्णिमा पर्व के दिन का है. कुछ उधोगपति जो दबंग भी हैं जिनके नाम डीसी गुप्ता, पवन बंसल और अनिल जैन रानी वाला है. उन्होंने मंदिर परिसर में बैठकर शराब की बोतल को खोल दिया और मांस का सेवन करने लगे. जब मैंने विरोध किया तो सभी मारने पीटने पर उतारू हो गए. वहीं एसपी सर्वेश कुमार मिश्र ने बताया कि इस मामले में गहनता से जांच की जा रही है.