अमरोहा. किसान आंदोलन में अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरे किसान बिजेपी सरकार के आश्वासन से संतुष्ट नहीं नजर आ रहे हैं. इसी वजह से अब सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने वालों किसानों ने विरोध का दूसरा जरिया भी ढूंढ लिया है. उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में स्थित रसूलपुर गांव में लगा एक बोर्ड इस बात की गवाही भी दे रहा है. इस बोर्ड पर लिखा है कि बीजेपी वालों का इस गांव में घुसना मना है.
गौरतलब है कि गांव के बाहर लगा यह बोर्ड अब चर्चा का विषय बनता जा रहा है. बोर्ड पर किसान एकता के सौजन्य से लिखा गया है कि ” बीजेपी वालों का इस गांव में आना मना है, जान माल की स्वंय रक्षा करें.” बता दें कि लोकसभा चुनाव में अब ज्यादा समय बाकी नहीं है. ऐसे में इस तरह किसानों के विरोध करने का खामियाजा देश की नरेंद्र मोदी सरकार को भुगतना पड़ सकता है.
अगर हम उत्तर प्रदेश की ही बात करें तो काफी संख्या में किसान जाट समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. वहीं राज्य के पश्चिमी भाग यानी वेस्ट यूपी में जाट वोटर्स की संख्या काफी अधिक है. जिसका बीजेपी पर सीधा असर लोकसभा चुनाव 2019 में देखने को मिल सकता है. इसका एक ताजा उदाहरण हाल ही में वेस्ट यूपी की कैराना सीट पर हु्आ उप-चुनाव भी है.
जहां बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था क्योंकि इलाके में रहने वाले जाट और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने महागठबंधन की प्रत्याशी तब्बसुम हसन का सपोर्ट किया था. बता दें कि कैराना साल 2014 बीजेपी कैंडिडेट हुकुम सिंह ने भारी भरकम जीत हासिल की थी. लेकिन कुछ समय पहले उनकी अचानक मृत्यु हो गई और इस सीट पर उप-चुनाव कराया गया.
PM पद की उम्मीदवारी पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बोले- अगर सहयोगी दल चाहेंगे तो जरूर बनूंगा
पिज़्ज़ा का नाम सुनते ही बच्चों के मुँह में पानी आ जाता है. आपने वेज…
उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में सात सीटें जीतने के बाद…
विपक्षी दलों का कहना है कि जेडीयू और टीडीपी इस बिल पर नरेंद्र मोदी सरकार…
शो 'कथा अनकही' की एक्ट्रेस अदिति देव शर्मा ने हाल ही में अपने दूसरे बच्चे…
महाराष्ट्र में भारी बहुमत से जीत दर्ज करने के बाद महायुति के सहयोगी दलों के…
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने 160 किलोमीटर लंबी पदयात्रा की शुरुआत की…
View Comments
ARE YAR, MODI AMBANI KA PET BHRE YA TUM LOGO KA.
dono kam 1 sath nahi ho sakte.