उत्तर प्रदेश. उत्तर प्रदेश में चुनाव ( Uttar Pradesh Elections 2022 ) आने वाले हैं, प्रदेश में चुनावी गर्मी अभी से ही देखने को मिल रही है. ऐसे में हर पार्टी ने चुनाव के लिए अपनी ताकतें झोंकनी शुरू कर दी है. एक ओर जहाँ चुनाव के मद्देनज़र विपक्ष में एकजुटता देखने को मिल रही है तो वहीं दूसरी ओर पार्टियों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए वादे करने भी शुरू कर दिए हैं. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने चुनाव से पहले यह ऐलान किया कि अगर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो छात्राओं को मुफ्त में स्मार्टफोन और स्कूटी दी जाएगी.
उत्तर प्रदेश चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, इसी क्रम में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रदेश में छात्राओं को फ्री स्मार्टफोन और स्कूटी देने का वादा किया है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि कल वो कुछ छात्राओं से मिली थी, उन्हें पता चला की छात्राओं को सुरक्षा और पढ़ाई के लिए स्मार्टफोन की ज़रूरत है, जिसके बाद पार्टी ने छात्राओं में स्मार्टफोन और स्कूटी के वितरण का फैसला लिया है. कांग्रेस के इस फैसले पर छात्राओं ने अपनी ख़ुशी सोशल मीडिया के माध्यम से ज़ाहिर की है.
बता दें कि कुछ दिन पहले प्रियंका गांधी ने आगामी उत्तर प्रदेश चुनाव में 40 फीसदी टिकट महिला उम्मीदवारों को देने का ऐलान किया था. कांग्रेस के इन बड़े ऐलान के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं की आगामी चुनाव में महिला मतदाताओं के ज़्यादा से ज़्यादा वोट पाने की पार्टी की रणनीति है.
रामलीला मैदान में आयोजन रद्द होने पर मौलाना तैश में आ गए हैं और भड़काऊ…
महाराष्ट्र और झारखंड के रुझानों से साफ संकेत है कि भाजपानीत गठबंधन की सरकार बन…
जिन्ना और उनकी पत्नी रति की प्रेम कहानी और उनके वैवाहिक जीवन से जुड़े किस्सों…
दरअसल मुस्लिम बहुल इस इलाके में भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह 6 हजार से ज्यादा वोटों…
मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। इस राशि…
पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया टीम ने 67…