उत्तर प्रदेश. उत्तर प्रदेश में चुनाव ( Uttar Pradesh Elections 2022 ) आने वाले हैं, प्रदेश में चुनावी गर्मी अभी से ही देखने को मिल रही है. ऐसे में हर पार्टी ने चुनाव के लिए अपनी ताकतें झोंकनी शुरू कर दी है. एक ओर जहाँ चुनाव के मद्देनज़र विपक्ष में एकजुटता देखने को मिल रही […]
उत्तर प्रदेश. उत्तर प्रदेश में चुनाव ( Uttar Pradesh Elections 2022 ) आने वाले हैं, प्रदेश में चुनावी गर्मी अभी से ही देखने को मिल रही है. ऐसे में हर पार्टी ने चुनाव के लिए अपनी ताकतें झोंकनी शुरू कर दी है. एक ओर जहाँ चुनाव के मद्देनज़र विपक्ष में एकजुटता देखने को मिल रही है तो वहीं दूसरी ओर पार्टियों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए वादे करने भी शुरू कर दिए हैं. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने चुनाव से पहले यह ऐलान किया कि अगर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो छात्राओं को मुफ्त में स्मार्टफोन और स्कूटी दी जाएगी.
उत्तर प्रदेश चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, इसी क्रम में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रदेश में छात्राओं को फ्री स्मार्टफोन और स्कूटी देने का वादा किया है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि कल वो कुछ छात्राओं से मिली थी, उन्हें पता चला की छात्राओं को सुरक्षा और पढ़ाई के लिए स्मार्टफोन की ज़रूरत है, जिसके बाद पार्टी ने छात्राओं में स्मार्टफोन और स्कूटी के वितरण का फैसला लिया है. कांग्रेस के इस फैसले पर छात्राओं ने अपनी ख़ुशी सोशल मीडिया के माध्यम से ज़ाहिर की है.
कल मैं कुछ छात्राओं से मिली। उन्होंने बताया कि उन्हें पढ़ने व सुरक्षा के लिए स्मार्टफोन की जरूरत है।
मुझे खुशी है कि घोषणा समिति की सहमति से आज UP कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि सरकार बनने पर इंटर पास लड़कियों को स्मार्टफोन और स्नातक लड़कियों को इलेक्ट्रानिक स्कूटी दी जाएगी। pic.twitter.com/hoW5DfhS3f
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 21, 2021
बता दें कि कुछ दिन पहले प्रियंका गांधी ने आगामी उत्तर प्रदेश चुनाव में 40 फीसदी टिकट महिला उम्मीदवारों को देने का ऐलान किया था. कांग्रेस के इन बड़े ऐलान के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं की आगामी चुनाव में महिला मतदाताओं के ज़्यादा से ज़्यादा वोट पाने की पार्टी की रणनीति है.