Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अटल बिहारी वाजपेयी को यादकर फफककर रो पड़े यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा

अटल बिहारी वाजपेयी को यादकर फफककर रो पड़े यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा

लंबे समय से बुरे स्वास्थ से जूझ रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की दीर्घायु के लिए पूरा देश प्रार्थना कर रहा है. वहीं उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा वाजपेयी के स्वास्थ के बारे में जानकर दुखी हो गई और रो पड़े.

Advertisement
DINESH SHARMA CRY IN MEMORY OF ATAL BIHARI VAJPAYEE
  • August 16, 2018 11:41 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. काफी दिनों खराब स्वास्थ से जूझ रहे भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. पिछले 36 घंटे से उनकी हालत और भी बिगड़ गई है. ऐसे में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा उनके बारे में जानकर फफक कर रो पड़े. उन्होंने वाजपेयी के साथ बिताए पलों को याद किया.

उन्होंने कहा कि ‘अटल जी के सेहत की खबर ने मुझे दुखी कर दिया है. वे हमेशा से मेरे लिए प्रेरणास्रोत और मार्गदर्शक रहे हैं’. बता दें कि लखनऊ के सांसद के रहे वाजपेयी को फिलहाल दिल्ली के एम्स अस्पताल में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. सारा राष्ट्र उनके लिए दुआएं मांग रहा है.

वहीं देश के अलग अलग नेता गुरुवार सुबह से ही उनका हालचाल लेने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं. इसके अलावा सत्तापक्ष और विपक्ष के नेता ट्वीट कर वाजपेयी के स्वास्थ में सुधार के लिए कामना कर रहे हैं.  उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, बीजेपी के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी के साथ मुरली मनोहर जोशी भी वाजपेयी से मिलने अस्पताल पहुंचे हैं.

वाजपेयी को किडनी के पाइप और मूत्रनली में इंफेक्शन और छाती में जकड़न जैसी परेशानियों के चलते 11 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था. जहां अभी उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है.

राजघाट पर ली जनता पार्टी सांसदों ने शपथ, फिर 2 लोगों से अटल जी ने मांगी माफ़ी 

Atal Bihari Vajpayee health condition LIVE updates: अटल बिहारी वाजपेयी का मेडिकल बुलेटिन जारी, हालत अब भी नाजुक

Tags

Advertisement