यूपी: कानपुर के सजेती रैपुरा इलाके में युवती की हत्या में पुलिस ने खुलासा किया है. सात दिन पहले ही रानी नाम की युवती की हत्या हो गई थी. बीती 24 अप्रैल को कानपुर पुलिस को झाड़ियों में एक युवती की फेंकी हुई लाश मिली थी. पुलिस ने जब जांच शुरु की तो पता चला कि युवती का नाम रानी था.वहीं उसकी जब कॉल डिटेल निकाली गई तो, पता चला कि रानी को आखिरी कॉल विजय सिंह नाम के शख्स ने किया था.
पुलिस ने मुखबिरों से जब पूछताछ की तो, पता चला कि विजय सिंह के रानी के साथ पिछले कई साल से चक्कर चल रहे थे. दोनों एक दूसरे से मिला भी करते थे. अब पुलिस को समझने में जरा सी भी देर न लगी कि रानी के कत्ल में हो न हो विजय सिंह का हाथ है. पुलिस ने मुखबिर की खबर पर विजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. जब विजय से सख्ती से पूछताछ की गई तो रानी के कत्ल का चौंकाने वाला खुलासा हुआ.
दरअसल विजय सिंह ने पुलिस को बताया कि प्रेमिका रानी ने प्रेमी विजय के चाल चलन को देखकर उसे दूर चली गई थी. विजय रानी से जबरदस्ती बात करने की कोशिश करता रहा लेकिन लड़की ने बात करने से साफ मना कर दिया. यहां तक की उसकी फोन कॉल भी उठाना छोड़ दिया. यही वजह है कि विजय रानी से बदला लेने के लिए खौफनाक साजिश रची. प्लानिंग के मुताबिक 24 अप्रैल को विजय ने आरजु मन्नत कर के आखिरी बार रानी को मिलने के लिए कहता है.
वहीं साथ में कहा कि मैं तुमसे और कुछ नहीं कहूंगा. बस आखिरी बार माफी मांग कर तुमको नमस्ते करुंगा. रानी को लगा कि कम से कम एक बार मिलने से अगर इस शख्स से पीछा छूट जाए तो अच्छा होगा. वह उस के झांसे में आकर मिलने चली गई. लेकिन पलान मुताबिक विजय ने रानी से कुछ बातचीत भी की.
इसके बाद अचानक उसके गले में अपना अंगोछा डालकर उसका गला घोंट देता है. बता दें कि कत्ल के बाद रानी के शव को ले जाकर एक झाड़ी में फेंक देता है. इस दौरान रानी के चेहरे पर खरोंच भी आ जाते है. जब घरवालों को सुबह रानी की बॉडी मिली तो उन्होंने उसके साथ कुछ अनहोनी की भी आशंका जताई. घर वालों को उसके प्रेम संबंधों के बारे में कुछ भी मालुम नहीं था. इसलिए अज्ञात में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था.
ये भी पढ़ें: पिता बना कातिल, ट्रेडमिल पर बच्चे की हुई मौत, वीडियो हुआ वायरल
ये भी पढ़ें: रील बनाने के चक्कर में चली गई इंजीनियरिंग छात्रा की जान, तस्वीर देखकर उड़ जाएंगे आपके होश
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…