Advertisement

उत्तर प्रदेश: राहुल गांधी के पिटाई वाले बयान पर भड़के CM योगी, कहा- देश के जवानों से मांगे माफी

लखनऊ। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भारतीय सेना के पिटाई वाले बयान पर भाजपा भड़क गई है। बीजेपी नेता लगातार राहुल गांधी पर निशाना साध रहे हैं और उनसे माफी मांगने की मांग कर रहे हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी […]

Advertisement
उत्तर प्रदेश: राहुल गांधी के पिटाई वाले बयान पर भड़के CM योगी, कहा- देश के जवानों से मांगे माफी
  • December 17, 2022 2:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भारतीय सेना के पिटाई वाले बयान पर भाजपा भड़क गई है। बीजेपी नेता लगातार राहुल गांधी पर निशाना साध रहे हैं और उनसे माफी मांगने की मांग कर रहे हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी को देश के वीर जवानों से माफी मांगनी चाहिए।

सेना को अपमानित करने वाला बयान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राहुल गांधी का बयान अत्यंत ही अमर्यादित, बचकाना और राष्ट्रविरोधी तत्वों को प्रेरित करने वाला है। अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत और भारतीय सेना को अपमानित करने वाला है। हम उनके बयान की निंदा करते हैं। उनसे ये मांग करते हैं वे देश की जनता और देश के बहादुर जवानों से माफी मांगे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने क्या कहा था?

बता दें कि इससे पहले राहुल ने कहा चीन के मसले को सरकार लगातार इग्नोर करती आ रही है सरकार को मामले की गंभीरता समझ नहीं आ रही, लेकिन ना तो इस मसले को इग्नोर किया जा सकता है, ना ही इसे छिपाया जा सकता है। चीन का ऑपरेशन चल रहा है और वो भारत पर हमला करने की तैयारी में है, लेकिन हिंदुस्तान की सरकार सोई हुई है। जो कोई भी इन बातों को समझता है वो उनके हथियार साफ़ तौर पर देख सकता है।

सरकार को इसपर एक्शन लेना चाहिए

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है, लेकिन हिंदुस्तान की सरकार इवेंट बेस्ड काम करती है। सरकार को समझना चाहिए इंटरनेशनल मसले पर इवेंट नहीं, शक्ति काम करती है। मैंने तीन-चार बार बोला है कि सरकार को इसपर एक्शन लेना चाहिए। सिर्फ विदेश मंत्री के बयान आते रहते हैं, इन मुद्दों पर विदेश मंत्री को भी अपनी सोच अच्छी करनी चाहिए। चीन ने हमारे 2 हजार किमी स्क्वायर को कब्जा लिया है और हमारे जवानों को पीट रहे हैं।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement