बिना इजाजत नहीं निकाल पाएंगे धार्मिक जुलूस या शोभायात्रा- योगी सरकार का आदेश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने एक आदेश जारी कर कहा है कि प्रदेश में कोई भी बिना इजाजत धार्मिक जुलूस या शोभायात्रा नहीं निकाल पाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शोभा यात्रा निकालने से पहले आयोजकों से शांति सौहार्द बनाए रखने के विषय में एक शपथ पत्र लिया जाएगा। इसके साथ ही […]

Advertisement
बिना इजाजत नहीं निकाल पाएंगे धार्मिक जुलूस या शोभायात्रा- योगी सरकार का आदेश

Girish Chandra

  • April 19, 2022 10:18 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने एक आदेश जारी कर कहा है कि प्रदेश में कोई भी बिना इजाजत धार्मिक जुलूस या शोभायात्रा नहीं निकाल पाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शोभा यात्रा निकालने से पहले आयोजकों से शांति सौहार्द बनाए रखने के विषय में एक शपथ पत्र लिया जाएगा। इसके साथ ही सीएम योगी ने यह भी कहा कि सिर्फ उन्हीं शोभायात्रा ,जुलूस को इजाजत दी जाएगी जो पारंपरिक हो, अन्य किसी भी नई गतिविधि को इजाजत नहीं दी जाएगी। बता दें कि रामनवमी के उपलक्ष में देश के कई राज्यों में उपद्रव और भारी हिंसा हुई थी। देशभर में हिंसक घटनाओं के मद्देनजर योगी सरकार ने यह नया आदेश जारी किया है। इस आदेश में इस बात पर जोर दिया गया कि सिर्फ पारंपरिक जुलूस और शोभा यात्रा को इजाजत दी जाएगी अन्य नए किसी भी आयोजन को इजाजत नहीं मिलेगी।

जहांगीरपुरी हिंसा में 24 लोग गिरफ्तार

राजधानी दिल्ली में शनिवार को हनुमान जयंती के उपलक्ष में जहांगीरपुरी इलाके में उपद्रवियों ने हिंसा की। इस मामले में पुलिस ने अब तक 24 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें दो नाबालिग भी शामिल है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जो लोग गिरफ्तार किए गए हैं उनमें से 8 लोग पहले भी इस तरह की घटनाओं और गतिविधियों में शामिल थे। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस अधिकारियों को घटनास्थल से 3 पिस्तौल और 5 तलवारे बरामद हुई है।

फायरिंग करने वाला सोनू हुआ गिरफ्तार

जहांगीरपुरी हिंसा मामले में फायरिंग करने वाले शख्स सोनू सेख को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है। हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था जिसमें एक नीला कुर्ता पहना शख्स भीड़ पर फायरिंग कर रहा था उस शख्स की पहचान सोनू सेख के रूप में हुई है। 28 वर्षीय सोनू सेख जहांगीरपुरी के सी ब्लॉक का रहने वाला है। दिल्ली पुलिस पहले ही सोनू सेख के भाई को हिरासत में ले चुकी है।

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement