बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बीएसपी पूर्व विधायक हाजी अलीम की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. हाजी अलीम का शव उनके घर में ही मिला है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरु कर दी है. पूर्व विधायक शव के पास से एक पिस्टल भी पड़ा मिला है. पुलिस के मुताबिक, पूर्व विधायक के गर्दन और कनपटी पर दो गोलियां लगी हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस हाजी अलीम की मौत को आत्म हत्या और मर्डर दोनों एंगल से देख रही है. हालांकि उनके परिजनों का कहना है कि उनकी मौत ब्रेन हैमरेज के कारण हुई है. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
गौरतलब है कि बुलंदशहर की सदर सीट से दो बार विधायक रहे हाजी अलीम का शव खून से लथपथ मिला है. शव के पास से एक पिस्टल भी बरामद हुआ है. ऐसे में आशंका यह भी जताई जा रही है कि उनकी गोली मारकर हत्या की गई है. वहीं हाजी अलीम की मौत की खबर सुनकर सैंकड़ों की तादाद में उनके समर्थक उनके घर पहुंच गए हैं. भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
बता दें कि पूर्व विधायक हाजी अलीम का उनके विधानसभा क्षेत्र में काफी दबदबा बताया जाता है. साल 2007 के चुनावों में भी उन्होंने जीत हासिल की थी. जिसके बाद वे 2012 से लेकर 2017 तक भी विधायक रहे. हालांकि 2017 विधानसभा चुनावों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. और सदर सीट से बीजेपी प्रत्याशी ने जीत हासिल की.
जान के डर से बुलंदशहर की महिला बीजेपी विधायक घर में बंद, बदमाश मांग रहे हैं दस लाख रूपये
टीम इंडिया चैंपियंस ट्राफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के लिए राजी नही है.…
बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल से एक बड़ी घटना सामने आई है.बच्ची पेट दर्द…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदूषण और ठंड बढ़ती जा रही है. मंगलवार रात को…
छंटनी को लेकर वाशिंगटन में 2200 कर्मचारियों को नोटिस भी जारी किया गया है। साउथ…
महाराष्ट्र में जहां सभी 288 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. वहीं, झारखंड में…
सरफराज खान ने इसी साल टेस्ट के जरिए भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू…