देश-प्रदेश

उत्तर प्रदेश: आज से शुरू होगा बजट सत्र, विपक्ष ने कसी कमर, कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी

उत्तर प्रदेश:

लखनऊ। विधानसभा चुनाव होने के बाद आज से उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा का पहला सत्र शुरू होगा। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के बाद विधानसभा की कार्रवाई शुरू होगी। बता दें कि यूपी की सत्ता में लगातार दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी के काबिज होने के बाद ये पहला विधानसभा सत्र होगा। इस सत्र के दौरान ही गुरूवार यानि 26 मई को विधानसभा में बजट पेश किया जाएगा।

विपक्ष ने कसी कमर

बताया जा रहा है कि महंगाई और कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरने के लिए कमर कस ली है। इस सत्र में पहली बार होगा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी विधानसभा में मौजूद होंगे। इसीलिए इस सत्र के काफी हंगामेदार होने की संभावना जताई जा रही है।

राज्यपाल के अभिभाषण से होगी शुरूआत

यूपी विधानसभा के विशेष सचिव ब्रज भूषण दुबे ने मीडिया को बताया कि 23 मई को विधानसभा और विधान परिषद में महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के बाद बजट सत्र की शुरूआत हो जाएगी। विशेष सचिव ने आगे बताया कि ये यूपी की 18वीं विधानसभा का पहला सत्र होगा।

आजम लेंगे विधायक पद की शपथ

बता दें कि जेल से छूटने के बाद समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता आजम खान आज उत्तर प्रदेश की विधानसभा में विधायकी की शपथ लेंगे. इस दौरान उनके बेटे अब्दुल्ला आजम भी मौजूद रहेंगे। क्योंकि कोर्ट ने मार्च में सीतापुर जेल में रहते हुए आजम खान को विधानसभा में शपथ लेने की अनुमति नहीं थी। सीतापुर जेल में 27 महीने गुजारने के बाद आजम खान 20 मई को जमानत पर रिहा हुए थे। जेल से बाहर निकलने के बाद आजम खान को लेने उनके दोनों बेटे और शिवपाल यादव पहुंचे थे।

क्या कहता है संख्याबल?

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा में सत्ताधारी दल भाजपा के पास 255 विधायक है। सरकार के सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के 12 विधायक और निषाद पार्टी के 6 विधायक हैं। दूसरी तरफ इस बार विपक्ष की संख्या भी अच्छी खासी है। मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के 111 विधायक हैं। उसकी सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोक दल के 8 और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के 6 विधानसभा सदस्य हैं। इसके अलावा कांग्रेस और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के भी 2-2 और बहुजन समाज पार्टी का 1 विधायक है।

यह पढ़े-

क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार

Vaibhav Mishra

असिस्टेंट प्रोड्यूसर- इनखबर | राजनीति और विदेश के मामलों पर लिखने/बोलने का काम | IIMT कॉलेज- नोएडा से पत्रकारिता की पढ़ाई | जन्मभूमि- अयोध्या, कर्मभूमि- दिल्ली

Recent Posts

जल्द श्रीलंका दौरे पर जाएंगे PM मोदी, राष्ट्रपति दिसानायके का न्योता स्वीकारा

नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…

14 minutes ago

बांग्लादेश के लिए कलंक है यूनुस! दिल्ली से ऐसी दहाड़ीं शेख हसीना, कांप उठा ढाका

भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…

18 minutes ago

इकरा हसन के विधायक भाई ने योगी की पुलिस को दौड़ाया, कैराना में महा-बवाल!

इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…

26 minutes ago

गावस्कर ने दिया गुरुमंत्र, सचिन ने दी सलाह, क्या अब चलेगा कोहली का बल्ला ?

क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…

33 minutes ago