Up Cabinet Minister Rajendra Pratap Singh Get Cleaned His sandals: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में बीजेपी के मंत्री द्वारा अपने अर्दली से सैंडिल साफ करने का मामला सामने आया है. इस घटना के सामने आने के बाद मंत्री जी की सोशल मीडिया पर जमकर खिंचाई की जा रही है.
कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के मंत्री द्वारा अपने अर्दली से सैंडिल साफ करने की घटना सामने आई है. मामला सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है, लोग इस बात पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. दरअसल कुशीनगर के एक कॉलेज के फंक्शन में यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री व कुशीनगर के प्रभारी राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह बतौर चीफ गेस्ट पहुंचे थे.
कॉलेज में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस फंक्शन के दौरान उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह के सैंडिल में मिट्टी लग गई तब उनके अर्दली ने अपने रुमाल से उस मिट्टी को साफ किया. इस घटना की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. बताया जा रहा है कि जब मंत्री जी अर्दली से अपना सैंडिल साफ करा रहे थे तभी अचानक किसी ने ये तस्वीफ खींच ली और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी.
कुछ ही घंटे बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह की खिंचाई शुरु कर दी. हालांकि जब कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह से इस बारे में सवाल पूछा गया तो वह एक दम अनजान बन गए. उन्होंने ऐसी किसी प्रकार की घटना की जानकारी होने से इंकार किया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार को दोपहर करीब 12 बजे राजेंद्र प्रताप सिंह, कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और सांसद राजेश पांडेय बुद्ध पीजी कॉलेज कुशीनगर में पौधारोपण कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे.