लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है और तापमान 48 से 50 डिग्री के बीच मापा गया है। बांदा जिले में बिजली की कटौती होने की वजह से लोगों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है और पेयजल की समस्या ने लोगों की नींद उड़ा दी है। जिले में बिजली ना होने की वजह से पानी की सप्लाई सुचारू रूप से नहीं हो पा रही है। इसके चलते बांदा जिले के लोग पानी के लिए इधर उधर भटकने के लिए मजबूर हैं। आरोप है कि यह समस्या हर साल गर्मी के मौसम में आती है लेकिन इस पर प्रशासन कोई भी एक्शन नहीं लेता है।
पानी की समस्या सर्वोदय नगर, इंदिरा नगर जवाहर नगर, काशीराम कॉलोनी और स्वराज कॉलोनी में चल रही है। ज़िले में इस वक़्त भीषण गर्मी पड़ रही है. हालांकि प्रशासन द्वारा पानी का टैंकर तो भेजा जाता है, लेकिन वो केवल 15 मिनट तक ही जलापूर्ति कुछ इलाकों में कर पाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी का टैंकर यदि दोपहर में आता है तो लोगों को 1 घंटे पहले लाइन में खड़ा होना पड़ता है जिससे कि उन्हें पानी मिल सके, यदि कभी देर हो गई तो उन्हें पानी की एक बून्द तक नहीं मिलती। उन्होंने बताया कि पानी के साथ-साथ बिजली का संकट भी गहराता जा रहा है और जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है वैसे-वैसे बिजली में कटौती ज्यादा हो रही है। लोगों का कहना है कि ना तो पानी पूरी तरह से पीने को मिल रहा है और ना ही बिजली।
पानी की किल्लत पर अधिकारियों का कहना है कि पानी के संकट से निपटने के लिए जिले में जितने भी खराब टैंकर पड़े हैं उन्हें जिला पंचायत से कहकर मरम्मत करने के लिए कहा गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मी के समय में हैंडपंप एकमात्र पानी पीने का जरिया है। लेकिन बढ़ती गर्मी के चलते कई ग्रामीण इलाकों में हैंडपंप भी जवाब देने लगा है। विभागीय जानकारी के मुताबिक खराब पड़े हैंडपंप को तत्काल ठीक करने के आदेश दिए गए है साथ ही गावं के दूर-दर्ज इलाकों में जो भी छोटे हैंडपंप काम नहीं कर रहे हैं उन्हें भी प्रशासन ने तुरंत ठीक करने के आदेश दिए है। जानकारी के मुताबिक ज़िले के 394 पानी के टैंकर में से ज़िले में केवल 250 टैंकर ही ठीक है।
गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…