आजम खान पूर्ववर्ती अखिलेश यादव सरकार में शहरी विकास मंत्री रह चुके हैं और वह अपने विवादित बयानों के लिए मशहूर हैं.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और अपने विवादित बयानों से लगातार सुर्खियों में रहने वाले आजम खान और उनके बेटे को जान से मारने की धमकी मिली है. उनके बेटे और स्वार से विधायक अब्दुल्लाह आजम ने पुलिस को इस मामले में तहरीर दी है. विधायक की ओर से तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. अब्दुल्ला आजम ने तहरीर में कहा है, “गुरुवार रात से शुक्रवार दोपहर तक उनके मोबाइल फोन पर अलग-अलग इंटरनेशनल नंबरों से कई बार धमकी भरी कॉल आई.”
विधायक का आरोप है कि उनके परिवार को पहले भी धमकी दी गई थी लेकिन पुलिस ने अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं की. अगर इस बार उनकी शिकायत गंभीरता से नहीं ली गई तो वह विधानसभा अध्यक्ष से मामले की शिकायत करेंगे. इस बीच पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा के मुताबिक विधायक और उनके पिता को इंटरनेशनल कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी की तहरीर मिली है. रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
आजम खान अपने बयानों के लिए अकसर खबरों में रहते हैं। हाल ही में सेंट्रल शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी के बयान पर उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी थी। रिजवी ने कहा था कि राम मंदिर के विरोधियों मुसलमानों को पाकिस्तान या बांग्लादेश चले जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर मुसलमानों को भेजना ही है तो वैसे देश भेजने की पैरवी क्यों करते हैं जहां रोटी नहीं है। इस पर आजम खान ने कहा था कि अगर भेजना ही है तो यूरोप या अमेरिका भेजो।