नई दिल्ली: यह मामला उत्तर प्रदेश के बरेली का है, जहां आरोपीयों ने बिना किसी डर खौफ के सरेआम एक आरोप को अंजाम दिया। बदमाशों ने एक दुकानदार को सुभाष चौक पर गोली मार दी। राहत की बात यह कि दुकानदार ने खुद को नीचे झुका लिया, जिससे कि उसकी जान बच गई और गोली […]
नई दिल्ली: यह मामला उत्तर प्रदेश के बरेली का है, जहां आरोपीयों ने बिना किसी डर खौफ के सरेआम एक आरोप को अंजाम दिया। बदमाशों ने एक दुकानदार को सुभाष चौक पर गोली मार दी। राहत की बात यह कि दुकानदार ने खुद को नीचे झुका लिया, जिससे कि उसकी जान बच गई और गोली पास में एक कार के शीशे को पारकर दूसरे गेट में जा घुसी। इस घटना के चलते दुकानदार की जान बाल बाल बच गयी। सूचना मिलते ही बिना किसी देरी किए मौके पर पुलिस पहुंची फिर तुरंत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन दो आरोपि अभी भी फरार हैं।
दुकानदार शिवम यादव ने पुलिस को बताया कि वह बिहार का रहने वाला है और यहां सुभाष चौक पर पान की दुकान है। दुकानदार का कहना है कि आरोपी रोज उसकी दुकान पर आते थे और सिगरेट लेने के बाद बिना पैसे दिए चले जाते थे। इसी बात पर आज दुकानदार ने आरोपियों से सिगरेट के पैसे क्या मांग लिए। इतनी सी बात पर एक बदमाश ने तुरंत अपनी जेब से पिस्टल निकाल के गोली चला दी।
जानकारी के मुताबीक पीड़त ने पुलिस में 7 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है, और पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास की धाराओं में मामले को दर्ज कर के छानबीन शुरू कर दी है।
वहीं बाकी दो आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है.पुलिस ने जानकारी दी कि पकड़े गए सभी आरोपियों की पहचान हो गई है। जानकारी के मुताबिक यह सभी आरोपी नेकपुर पर गोटियां के रहने वाले ऋषभ ठाकुर, लालू उर्फ रॉक, , चुन्नू सौरभ और शंकर के रूप में हुई है, और वहीं फरार दो आरोपियों की पहचान अंकित यादव औऱ आकाश के रूप में हुई है। सीओ सिटी स्वेता यादव के मुताबिक फरार आरोपियों को पकड़ने के लगातार जांच जारी हैं।