उत्तर प्रदेश. Uttar Pradesh: आगरा में मंगलवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री व भाजपा नेता अरिदमन सिंह की रैली के दौरान जमकर बवाल हो गया. रैली के दौरान अरिदमन सिंह और पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान के समर्थक आपस में भिड़ गए. दोनों ने एक दूसरे पर जमकर आरोप लगाए, साथ ही पत्थरबाज़ी भी की. इस पथराव से मौके पर मौजूद कई लोग घायल भी हो गए.
आगामी वर्ष उत्तर प्रदेश में चुनाव होने वाले हैं, चुनाव के मद्देनज़र राज्य में मंत्रियों व विधायकों की रैली और जनसभाओं का दौर भी शुरू हो गया है. इसी क्रम में मंगलवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री व भाजपा नेता अरिदमन सिंह की बाइक रैली का आयोजन किया गया था, रैली की शुरुआत दोपहर 1 बजे नदगंवा रोड पर गोलस वाटिका के पास से होनी थी, तभी वहां पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान के समर्थकों की गाड़ियां गुज़रने लगी, जिससे भाजपा नेता अरिदमन सिंह के समर्थक आक्रोशित हो गए और उन्होंने सुग्रीव सिंह का काफिला रोका. इसी दौरान दोनों गुटों के बीच कहासुनी हो गई. पूर्व मंत्री के समर्थकों ने गाड़ियों में बैठे पूर्व ब्लॉक प्रमुख के समर्थकों के साथ मारपीट कर दी और गाड़ियों पर पथराव कर दिया.
आगरा में हुई इस भिड़ंत पर दोनों भाजपा नेताओं ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए हैं. जहाँ एक ओर, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुग्रीव सिंह का कहना है कि उनके समर्थकों की गाड़ियों पर हमला हुआ, उनके करीब आधा दर्जन गाड़ियों में तोड़-फोड़ की. तो वहीं दूसरी ओर, अरिदमन सिंह का कहना है कि उनकी बाइक रैली में खलल डालने के लिए यह जान बूझकर किया गया है.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…