लखनऊ: भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाले अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच के लिए कानपुर के ग्रीन पार्क को चुना गया है जो सितंबर महीने में खेला जाएगा
लखनऊ: भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाले अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच के लिए कानपुर के ग्रीन पार्क को चुना गया है जो सितंबर महीने में खेला जाएगा, इसके लिए ग्रीन पार्क स्टेडियम के प्रबंधन की तैयारियां तेज हो गई है. कम समय में अधिक काम मैच से पहले चुनौती जैसा है. वहीं ग्रीन पार्क में होने वाले टेस्ट मैच के लिए 3 पिचों को तैयार किया जा रहा है. वहीं मैच से पहले एक अभ्यास मैच होने के बाद मैच की फाइनल पिच डिसाइड की जाएगी.
आपको बता दें कि कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच 27 सितंबर 2024 को टेस्ट मैच होना है. वहीं 3 साल बाद ग्रीन पार्क स्टेडियम में कोई मैच होने जा रहा है. मैच न होने की वजह से स्टेडियम के हालत बद से बदतर हो गई थी. सिटिंग एरिया में भी हालत बद से बदतर है जिन्हें मरम्मत कर सही किया जा रहा है. स्टेडियम की देखरेख राम भरोसे ही हो रही थी क्योंकि लंबे समय से मैचों का न होना सक का बड़ा वजह माना जा रहा है.
ग्रीन पार्क के मुख्य ग्राउंड को तैयार किया जा रहा है. वहीं ग्राउंड की आउट फील्ड पर सामान्यता के लिए घास को काटा जा रहा है. पूरे मैदान में खास मशीन से दवा का भी छिड़काव किया जा रहा है, जिसकी कीमत लाखों में है.
पीरियड्स ने चानू को हराया…मेडल न जीतने पर छलका मीराबाई का दर्द, मांगी देश से माफ़ी