उत्तर प्रदेश: अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत से 8 घंटे हुई पूछताछ, मोबाइल में मिले विदेशी नंबर

लखनऊ। बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत बानो और उनके ड्राइवर से पुलिस ने आज 8 घंटे पूछताछ की है। इस दौरान पुलिस लाइन चित्रकूट में सुरक्षा के कड़े इतंजाम थे। उत्तर प्रदेश एसआईटी, एसटीएफ और साइबर टीमों ने निकहत बानो अंसारी से […]

Advertisement
उत्तर प्रदेश: अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत से 8 घंटे हुई पूछताछ, मोबाइल में मिले विदेशी नंबर

Vaibhav Mishra

  • February 19, 2023 1:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत बानो और उनके ड्राइवर से पुलिस ने आज 8 घंटे पूछताछ की है। इस दौरान पुलिस लाइन चित्रकूट में सुरक्षा के कड़े इतंजाम थे। उत्तर प्रदेश एसआईटी, एसटीएफ और साइबर टीमों ने निकहत बानो अंसारी से सवाल-जवाब किए। सीडीआर रिपोर्ट के आधार पर पुलिस की टीमों ने निकहत से विदेशी मोबाइल नंबरों के संबंध में भी जानकारी ली।

आज रिमांड का आखिरी दिन

निकहत बानो की रिमांड का आज आखिरी दिन होगा। वहीं, उनके ड्राइवर नियाज अहमद की 5 दिन की रिमांड 21 फरवरी तक चलेगी। दोनों की रिमांड की अवधि 17 फरवरी से शुरू हुई थी।

जानिए क्या है पूरा मामला?

चित्रकूट जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी से मिलने के लिए उसकी पत्नी निकहत बानो गैर कानूनी ढंग से मुलाकात करने जाती थीं। इस बीच 10 फरवरी को चित्रकूट कारागार स्थित डिप्टी जेलर के कमरे में पति से अवैध रूप से मिलने के आरोप में निकहत को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने बताया था कि निकहत के पास से 2 मोबाइल फोन, विदेशी मुद्रा के साथ ही आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया था।

कासगंज भेजे गए अब्बास

बता दें कि मऊ सदर से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक और माफिया से राजनेता बने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पिछले तीन महीने से चित्रकूट जेल में बंद थे। मामला सामने आने के बाद अब उसे उत्तर प्रदेश की कासगंज जेल भेज दिया गया है।

जेल अधीक्षक सस्पेंड, केस दर्ज

गौरतलब है कि, इस मामले में चित्रकूट जेल अधीक्षक अशोक कुमार सागर, डिप्टी जेलर, एक सिपाही, अब्बास की पत्नी निकहत और उनके वाहन चालक नियाज अहमद सहित पांच लोगों के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने और साक्ष्य से छेड़छाड़ करने समेत कई गंभीर आरोपों में केस दर्ज किया गया है। इसके साथ ही जेल अधीक्षक और 7 अन्य कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement