लखनऊ। बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत बानो और उनके ड्राइवर से पुलिस ने आज 8 घंटे पूछताछ की है। इस दौरान पुलिस लाइन चित्रकूट में सुरक्षा के कड़े इतंजाम थे। उत्तर प्रदेश एसआईटी, एसटीएफ और साइबर टीमों ने निकहत बानो अंसारी से सवाल-जवाब किए। सीडीआर रिपोर्ट के आधार पर पुलिस की टीमों ने निकहत से विदेशी मोबाइल नंबरों के संबंध में भी जानकारी ली।
निकहत बानो की रिमांड का आज आखिरी दिन होगा। वहीं, उनके ड्राइवर नियाज अहमद की 5 दिन की रिमांड 21 फरवरी तक चलेगी। दोनों की रिमांड की अवधि 17 फरवरी से शुरू हुई थी।
चित्रकूट जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी से मिलने के लिए उसकी पत्नी निकहत बानो गैर कानूनी ढंग से मुलाकात करने जाती थीं। इस बीच 10 फरवरी को चित्रकूट कारागार स्थित डिप्टी जेलर के कमरे में पति से अवैध रूप से मिलने के आरोप में निकहत को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने बताया था कि निकहत के पास से 2 मोबाइल फोन, विदेशी मुद्रा के साथ ही आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया था।
बता दें कि मऊ सदर से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक और माफिया से राजनेता बने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पिछले तीन महीने से चित्रकूट जेल में बंद थे। मामला सामने आने के बाद अब उसे उत्तर प्रदेश की कासगंज जेल भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि, इस मामले में चित्रकूट जेल अधीक्षक अशोक कुमार सागर, डिप्टी जेलर, एक सिपाही, अब्बास की पत्नी निकहत और उनके वाहन चालक नियाज अहमद सहित पांच लोगों के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने और साक्ष्य से छेड़छाड़ करने समेत कई गंभीर आरोपों में केस दर्ज किया गया है। इसके साथ ही जेल अधीक्षक और 7 अन्य कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है।
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
जब भी हम बाहर खाने-पीने जाते हैं, सबसे पहले हम ये जानने की कोशिश करते…
यूपी में रहने वाले तरुण गुप्ता ने दो मुस्लिम लड़कियों से शादी की है। युवक…
वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवक लड़की के पैर छू रहा है. फिर…
आज हम आपको इसी से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे हैं। जाकिर ने एक…
हाल के दिनों में फर्जी कॉल्स और मैसेज के जरिए धोखाधड़ी के मामलों में बढ़ोतरी…
महाकुंभ क्षेत्र में बंदरों के घुसने से प्रशासन की नींद उड़ गई है, जिससे निपटने…