Uttarpradesh Assembly Electon Phase 1: मंडप छोड़ पोलिंग बूथ पंहुचा शख्स, कहा वोट पहले, बाकी काम फिर

Uttarpradesh Assembly Electon Phase 1 उत्तरप्रदेश.  Uttarpradesh Assembly Electon Phase 1 उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज पहले चरण का मतदान हो रहा है. लम्बी-लम्बी कतारों में खड़े होकर लोग अपने जनप्रतिनिधि को वोट करने के लिए पहुंच रहे है. तमान बड़े नेता लोगों से अपने वोट का सही इस्तेमाल करने की अपील कर चुके […]

Advertisement
Uttarpradesh Assembly Electon Phase 1: मंडप छोड़ पोलिंग बूथ पंहुचा शख्स, कहा वोट पहले, बाकी काम फिर

Girish Chandra

  • February 10, 2022 12:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Uttarpradesh Assembly Electon Phase 1

उत्तरप्रदेश.  Uttarpradesh Assembly Electon Phase 1 उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज पहले चरण का मतदान हो रहा है. लम्बी-लम्बी कतारों में खड़े होकर लोग अपने जनप्रतिनिधि को वोट करने के लिए पहुंच रहे है. तमान बड़े नेता लोगों से अपने वोट का सही इस्तेमाल करने की अपील कर चुके है. इस बीच लम्बी कतारों में एक ऐसा दृश्य देखने को मिला है, जिसे देख सब गुदगुदा रहे है, दरअसल मुजफ्फरनगर में एक शख्स अपनी शादी छोड़ मतदान केंद्र वोट करने पहुंच गया. शख्स का नाम अंकुर बालियान है, उन्होंने वोट डालने से पहले बताया कि “पहले मतदान, उसके बाद बहु और उसके बाद ही सब काम होंगे।”

तस्वीरों में आप देखे सकते है कि अंकुर बालियान शादी के लिए पूरी तरीके से तैयार हुए है, उन्होंने नीले का कोट और लाल रंग की पगड़ी पहनी हुई है.

11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग शुरू

यूपी में 11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. हलके कोहरे और धुप के बीच लोग कतरो में खड़े होकर अपने वोट करने का इन्तजार कर रहे हैं. पहले चरण में 623 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा, जिनमें 73 महिला उम्मीदवार हैं. पहले चरण के चुनाव के लिये कुल 10,853 मतदान केन्द्र और 26,027 मतदेय स्थल बनाये गये हैं.

पीएम ने लोगों से की अपील

पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर यूपी के लोग से अपील की कि- “उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण की वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड नियमों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान! इसलिए ‘पहले मतदान फिर जलपान’ तब अन्य कोई काम.”

यह भी पढ़ें:

Mahabharat’s Bheem Passes away: महाभारत के भीम का 74 वर्ष की उम्र में निधन

Advertisement