Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • यूपी: देवा शरीफ दरगाह से लौटते हुए श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पुल से गिरी, 7 लोगों की मौत, 45 घायल

यूपी: देवा शरीफ दरगाह से लौटते हुए श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पुल से गिरी, 7 लोगों की मौत, 45 घायल

यूपी के बाराबंकी के देवा शरीफ दरगाह से लौट रहे 52 लोगों में से 7 लोगों की मौत हो गई है. ये घटना बुद्धेश्वर इलाके के पास पुल से ट्रैक्टर ट्रॉली नीचे गिरने से हुई. इस घटना में 7 लोगों की मौत हो गई. जबकि 45 लोगों घायल हो गए. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिवार को 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा की है.

Advertisement
deva sharif lucknow
  • March 21, 2018 8:20 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के एक गांव में ट्रैक्टर ट्रॉली हादसा हो गया है जिसमें 52 लोगों में से 7 लोगों की मौत हो गई. वहीं दूसरे लोगों की जान जाते जाते बची है. ट्रैक्टर में सवार होकर ये लोग देवा शरीफ से लौट रहे थे. घायलों को केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है. ये सभी लोग मंगलवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे बाराबंकी के देवा शरीफ दरगाह से दर्शन कर के वापस आ रहे थे.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ जिसे नवाबों का शहर कहा जाता है. यहां बुद्धेश्वर इलाके के पास पुल से ट्रैक्टर ट्रॉली नीचे गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई. जबकि 45 लोग घायल हो गए. ये घटना मंगलवार की दोपहर की है. जब सभी लोग ट्रैक्टर में सवार होकर देवा शरीफ दरगाह से दर्शन करके लौट रहे थे. ये हादसा इतना दर्दनाक था कि आसपास के इलाकों में हाहाकार मच गया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने ट्रैक्टर ट्रॉली में फंसे लोगों को निकालना शुरू कर दिया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिवार को 2-2 लाख रुपये देनें का ऐलान किया है. जबकि यूपी सरकार गंभीर रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये देगी. बताया जा रहा है कि इस हादसे में 52 लोगों में से 51 लोग एक ही परिवार के थे.

गुरबख्श सिंह खालसा ने 75 फीट ऊंची पानी की टंकी से कूदकर दी जान, समर्थकों ने मचाया हंगामा

केंद्रीय मंत्री ने संसद में पेश किए चौंकाने वाले आंकड़ें- पश्चिम बंगाल में रहते हैं सबसे ज्यादा भिखारी

यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से फिल्म अभिनेता राज बब्बर का इस्तीफा

Tags

Advertisement