लखमऊ: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के परशुरामपुर थाना क्षेत्र में दुर्गा प्रतिमा के मंच पर जागरण कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद, इस्लाम जिंदाबाद और हिंदुस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाने के आरोप में छह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक किशोरी को हिरासत में लिया है. इस बात की जानकारी पुलिस ने दी है।
पुलिस के अनुसार 24 अक्टूबर को ग्राम प्रधान आशीष की तरफ से दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि 23 अक्टूबर को जागरण कार्यक्रम चल रहा था। ग्राम प्रधान आशीष के शिकायत में कहा गया है कि रात करीब 11 बजे सुग्गन अली की 15 वर्षीय बेटी योजनाबद्ध तरीके से मंच पर चढ़ गई और देवी-देवताओं की मूर्तियों की तरफ काला कपड़ा फेंककर पाकिस्तान जिंदाबाद, इस्लाम जिंदाबाद और हिंदुस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाने लगी. उसकी बहन साहिबा एवं 3 भाइयों ने उसका समर्थन किया। उसके पिता सुग्गन अली और उसकी मां सहाबुद्दीन निशा ने मोहम्मद शमी एवं मोहम्मद जाकिर अली के साथ मिलकर उसका समर्थन किया।
वहीं शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में कहा कि जागरण के दौरान एकत्रित लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची. वहीं ग्राम प्रधान ने कहा कि जब उनसे ऐसे कृत्यों में शामिल नहीं होने के लिए कहा गया तो उन्होंने हिंदू समुदाय को गंभीर परिणाम भुगतने और दंगे की धमकी दी. वहीं पुलिस ने आशीष की शिकायत के आधार पर 55 वर्षीय मोहम्मद शमी, 50 वर्षीय मोहम्मद जाकिर अली, 48 वर्षीय सुग्गन अली, 42 वर्षीय सहाबुद्दीन निशा, 19 वर्षीय अरमान, 18 वर्षीय साहिबा और वर्षीय 15 किशोरी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153बी और 506 के तहत 25 अक्टूबर को मामला दर्ज किया।
बस्ती के अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि किशोरी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, जबकि दो लड़कों को छोड़ दिया गया है. उन्होंने बताया कि वहीं छह व्यक्तियों को अरेस्ट कर लिया गया है।
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…