मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से दिल दहला देने वाली खबर आई है. एक बार फिर कुछ बदमाशों ने भक्ति का चोला ओढ़ बदमाशी की. दरअसल मुजफ्फरनगर में तीन बदमाशों ने डंडे ने एक दलित युवक को खूब पीटा. इस युवक का कसूर ये ता कि इसने इन लोगों के कहने पर जय माता दी नहीं कहा. जिसके बाद इन दिनों लोगों को गुस्सा आ गया कि इस दलित ने हमारी बेइज्जती की ये जिसके बाद तीनों बदमाशों ने दलित युवक के साथ गाली गलोच की और खूब मारा.
रविवार से इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को उस चौथे शख्स ने बनाया जो हमलावरों के साथ मिला हुआ था. घटना का वीडियो वायरल हो जाने के बाद पुलिस ने युवकों पर केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि 27 वर्षीय पीड़ित के द्वारा चारों हमलावरों की पहचान की जा चुकी है. ये हमलावर गुजर परिवार से हैं. जिनकी खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास), धारा 295A (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्यों, अपने धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करके किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को अपमानित करने का इरादा है) और SC/ST Act धारा तहत केस दर्ज कर लिया जा चुका है.
वीडियो में पीड़ित ने काला रंग का हेलमेट लगाया हुआ है और तीन लोग उसे डंडे से मार रहे हैं और चौथा शख्स वीडियो बना रहा है. आपस में चारों युवक तेज तेज चिला रहे हैं कि और मार और मार. एक मोड़ ऐसा आता है कि पीड़ित दलित हमलावरों के आगे हाथ जोड़ता है. जबकि एक युवक उसका हेलमेट निकालता है और तीन पुरुष उस पर दोबारा मारना शुरू कर देते हैं और ‘जय माता दी’ कहने को कहते हैं.
पुलिस के कहना है कि वो जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी. इस मामले में पुलिस ने एक युवक को पकड़ा है जिसके जरिये वो उन आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं. पुलिस के द्वारा दी जानकारी के अनुसार इन युवकों का संबंध अन्य घटनाओं से भी जुड़ा हुआ हा सकता है. कुछ महीने पहले एक और ऐसी घटना घटित हुई थी. जिसमें युवक सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करते हैं और इन वीडियो में देवताओं का मजाक उड़ाते हैं जिससे अन्य लोगों को लगता है कि कुछ लोग उनके धर्म का अपमान कर रहे हैं.
जिग्नेश मेवाणी ने हटवाया रिपब्लिक टीवी का माइक तो पत्रकारों ने कर दिया प्रेस कांफ्रेंस का बहिष्कार
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…