कानपुर हिंसा से CM योगी नाराज, DM पर गिरी गाज

कानपुर, UP में हुई हिंसा से सीएम योगी का मूड उखड़ा हुआ है और इसकी पहली गाज वहां की डीएम नेहा शर्मा पर गिरी है. नेहा शर्मा को डीएम पद से हटाकर निदेशक, स्थानीय निकाय में भेज दिया गया है. 21 IAS अधिकारियों के तबादले किये गये हैं जिसमें कानपुर के अलावा  लखनऊ समेत कई […]

Advertisement
कानपुर हिंसा से CM योगी नाराज, DM पर गिरी गाज

Aanchal Pandey

  • June 7, 2022 8:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

कानपुर, UP में हुई हिंसा से सीएम योगी का मूड उखड़ा हुआ है और इसकी पहली गाज वहां की डीएम नेहा शर्मा पर गिरी है. नेहा शर्मा को डीएम पद से हटाकर निदेशक, स्थानीय निकाय में भेज दिया गया है. 21 IAS अधिकारियों के तबादले किये गये हैं जिसमें कानपुर के अलावा  लखनऊ समेत कई जिलों के जिलाधिकारी शामिल हैं.

देखिए किसे कहां भेजा गया 

1. कृष्णा करुणेश- जिलाधिकारी गोरखपुर
2. विजय किरण आनंद- प्रभारी महानिदेशक स्कूल शिक्षा, कुंभ मेला प्रयागराज का अतिरिक्त प्रभार
3. अनामिका सिंह सचिव महिला कल्याण
4. सूर्यपाल गंगवार- जिला अधिकारी लखनऊ
5. अभिषेक प्रकाश- सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास
6. विशाख- जिलाधिकारी कानपुर
7. भवानी सिंह- एमडी मध्यांचल विद्युत वितरण निगम
8. अनुपम शुक्ला- विशेष सचिव ऊर्जा
9. सीलम साईं- सीडीओ जौनपुर
10. सेल्वा कुमारी जे- आयुक्त बरेली
11. सौम्या अग्रवाल- जिलाअधिकारी, बलिया
12. इंद्र विक्रम सिंह- जिलाधिकारी, अलीगढ़
13. प्रियंका निरंजन- जिलाअधिकारी, बस्ती
14. चांदनी सिंह- जिलाधिकारी, जालौन
15. अवनीश कुमार राय- जिलाधिकारी, इटावा
16. श्रुति सिंह- सचिव, चिकित्सा
17. रवि रंजन- जिलाअधिकारी, फिरोजाबाद
18. नेहा शर्मा- निदेशक, स्थानीय निकाय
19. शकुंतला गौतम- श्रम आयुक्त, कानपुर
20. आर रमेश कुमार- प्रमुख सचिव, रेशम
21. राकेश कुमार सिंह द्वितीय- उपाध्यक्ष, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार
राकेश कुमार सिंह इस समय गाजियाबाद के जिलाधिकारी हैं और उन्हें जीडीए वीसी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

21 आईएएस अफसरों के तबादले

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए नौ जिलों के जिलाधिकारी समेत 21 आईएएस अफसरों के तत्काल प्रभाव से तबादले कर दिए हैं. इसमें कानपुर की डीएम नेहा शर्मा भी शामिल हैं जिन्हें हिंसा के बाद तुरंत हटा दिया गया है, इनकी जगह सीएम योगी आदित्यनाथ के विशेष सचिव विशाख जी के हाथ एक बार फिर कानपुर की कमान सौंपी गई है.

 

 

क्यों मुस्लिम देशों की आपत्ति पर भारत को तुरंत लेना पड़ा एक्शन, जानिए 5 बड़े कारण

Tags

Advertisement