नई दिल्ली: आमतौर पर जब हमें कोई परेशानी आती है तो हम सबसे पहले देसी जुगाड़ का सहारा लेते हैं, लेकिन कभी-कभी ये देसी जुगाड़ काफी महंगे पड़ जाते हैं और हमें काफी भारी नुकसान उठाना पड़ता है. बता दें कि Apple ने अब iPhone यूजर्स को इन देसी गेम्स से दूर रहने की सलाह […]
नई दिल्ली: आमतौर पर जब हमें कोई परेशानी आती है तो हम सबसे पहले देसी जुगाड़ का सहारा लेते हैं, लेकिन कभी-कभी ये देसी जुगाड़ काफी महंगे पड़ जाते हैं और हमें काफी भारी नुकसान उठाना पड़ता है. बता दें कि Apple ने अब iPhone यूजर्स को इन देसी गेम्स से दूर रहने की सलाह दी है. एप्पल ने कहा है कि आपको अपने फोन को चावल में रखने की गलती नहीं करनी चाहिए. Apple के सपोर्ट पेज के अनुसार iPhones को चावल या चावल के बैग में स्टोर नहीं किया जा सकता है. Apple ने ये भी बताया कि अगर आपका फोन भीग जाए तो क्या करें, तो आइए जाने…..
Apple का कहना है कि यदि आपका iPhone गीला हो जाता है, तो चार्जिंग पोर्ट को दबाए रखें, यानी एच. फोन को सीधे स्थिति में रखें, और फिर इसे अच्छी हवा वाली जगह पर रखें और चार्ज करने से पहले लगभग 30 मिनट तक प्रतीक्षा करें, उसके बाद करीब 24 घंटे बाद आपके फोन से पानी निकल जाएगा,और अगर फोन में पानी रह जाता है तो यूजर्स को लिक्विड डिटेक्शन अलर्ट भी मिलेगा.
अगर आपका फोन तुरंत गीला हो जाए तो उसे चार्ज न करें. अगर आप इस दौरान अपना फोन चार्ज करते हैं तो तरल पदार्थ का पता चलने पर आपको एक अलर्ट नोटिफिकेशन जरूर मिलेगा, और एपल ने अपने फोन को हेअर ड्रायर या अन्य ड्रायर से ना सुखाने की भी सलाह दी है, इसीलिए एपल के अनुसार चार्जिंग पोर्ट को क्यू-टिप से भी साफ नहीं करना चाहिए.
Ritu Raj Singh: एक्टर ऋतुराज सिंह का 59 साल की उम्र में हुआ निधन, कार्डियक अरेस्ट के कारण गई जान