नई दिल्ली: हरियाणा के 4 मौजूदा और पंजाब के 3 पूर्व विधायकों को जान से मारने की धमकी देने व रंगदारी मांगने के मामले में एसटीएफ ने अलग-अलग जगहों से छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इसके बाद बदमाशों के पाकिस्तान कनेक्शन का भी पर्दाफाश किया है। आरोपियों की पहचान बिहार के बेतिया निवासी दुलेश आलम, यूपी के बस्ती निवासी बदरे आलम, बिहार के गोपालगंज निवासी अमित यादव उर्फ राधेश्याम, मोतीहारी निवासी सद्दीक अनवर, मिुजफ्फरपुर निवासी सनोज कुमार और बेतिया जिले के निवासी कैश आलम के रूप में हुई।
विशेष कार्य बल सभी को 8 दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। STF के आईजी (मुख्यालय) सतीश बालन और एसपी सुमित कुमार के अनुसार दुलेश आलम और बदरे आलम को मुंबई तथा 4 अन्य बदमाशों को बिहार के मुजफ्फरपुर से पकड़ा गया है।
इन्होंने सफीदों से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार, कांग्रेस विधायक सुभाष गांगोली, सढौरा से कांग्रेस विधायक रेणुबाला व सोहना से भाजपा विधायक संजय सिंह को फोन कर रंगदारी मांगी और जान से मारने की धमकी दी थी। इसके अलावा राजकुमार भद्रा, ओपी सैनी, विधायक रेणुबाला व पूर्व विधायक कृष्णदेव भंडारी को भी फोन कर धमकी दी और रंगदारी मांगी थी।
बदमाशों ने गोल्डी बराड़, नीरज बवाना, लॉरेंस बिश्नोई समेत अन्य गैंगस्टर का भी नाम लिया था, लेकिन इनमें से किसी का भी धमकी के मामले से कोई संबंध नहीं है। आईजी सतीश बालान ने कहा कि बदमाशों ने प्रदेश के 4 विधायकों को 24 से 28 जून के बीच धमकी दी थी। पाकिस्तान में बैठे कुछ लोग जो इन भूमिकाओं में मध्य पूर्व देशों के नंबरों से कॉल कराते थे।
विशेष कार्य बल के एसपी सुमित कुमार ने कहा कि करीब 15 दिन चले ऑपरेशन के दौरान फोन नंबरों की प्राविधिक जांच में 5 टीमों ने अलग-अलग कार्य किया। जिसमें दुलेश आलम व बदरे आलम के पास से 20 पासबुक, चेकबुक, 18 एटीएम कार्ड, 14 फर्जी सिम, एक डायरी व 5 मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं। बिहार से गिरफ्तार 4 अन्य आरोपियों से 2 पासबुक, चेक बुक, 2 डायरी, 1 रजिस्टर, 42 मोबाइल सिम, 19 मोबाइल फोन, 37 एटीएम कार्ड समेत 3.97 लाख रुपये बरामद हुए हैं।
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।