Inkhabar logo
Google News
तूफ़ान के समय इस्तेमाल करें कोई भी मोबाइल नेटवर्क, जानें सिंपल स्टेप्स

तूफ़ान के समय इस्तेमाल करें कोई भी मोबाइल नेटवर्क, जानें सिंपल स्टेप्स

कच्छ: चक्रवात बिपरजॉय को लेकर मौसम विभाग लगातार अलर्ट जारी कर रहा है जो भारत में प्रवेश कर चुका है. इस चक्रवाती तूफ़ान ने आज यानी 15 जून को गुजरात के कच्छ में प्रवेश किया. गुजरात के अलावा देश के नौ राज्यों पर चक्रवात बिपरजॉय का असर देखने को मिलेगा जहां पहले ही रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. इस दौरान कई जिलों में मोबाइल सेवा भी प्रभावित रहेगी. इस खतरे को देखते हुए सभी टेलीकॉम कंपनियां एक साथ आ गई हैं जहां गुजरात के प्रभावित जिलों में मोबाइल सेवा पोर्टेबिलिटी को सक्षम कर दिया गया है.

17 जून तक के लिए ही उपलब्ध

इसका अर्थ ये है कि अगर आपकी सिम में नेटवर्क नहीं आ रहे हैं तो आप तुरंत किसी दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर पर स्विच कर सकते हैं. आइए जानते हैं बिपरजॉय के प्रभावों से बचने के लिए आप इसका कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं. दरअसल गुजरात में बिपरजॉय के खतरे को देखते हुए बीएसएनएल,रिलायंस जियो, एयरटेल और वीआई जैसे प्रमुख मोबाइल ऑपरेशन कंपनियां साथ आ गई हैं. ऐसे में यदि आप किसी भी मोबाइल नेटवर्क के उपभोक्ता हैं तो भी दूसरे नेटवर्क पर स्विच कर सकेंगे. कच्छ,जामनगर, मोरबी, राजकोट, पोरबंदर, देवभूमि द्वारिका, जूनागढ़ जैसे जिले जो इस तूफ़ान से सबसे अधिक प्रभावित हैं इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. हालांकि ये सुविधा केवल दो दिन यानी 17 जून तक के लिए ही उपलब्ध है. मोबाइल नेटवर्क को स्विच करने के आसान स्टेप्स यहां जानें।

 

स्टेप 1: पहले फ़ोन में, सेटिंग खोलें.

2: इसके बाद सिम कार्ड पर नेविगेट करें

3: आगे मोबाइल नेटवर्क के विकल्प को चुनें.

4: मोबाइल नेटवर्क के बाद सेलेक्ट नेटवर्क मैनुअली पर क्लिक करें.

5: जहां आपको सभी उपलब्ध नेटवर्कों की एक लिस्ट मिल जाएगी जिसमें से आप किसी भी नेटवर्क को चुन सकते हैं.

Cyclone Biparjoy :गुजरात तट पर पहुंचा बिपरजॉय तूफान, हवा की रफ्तार 125 किमी. प्रति घंटा

Tags

Biparjoy's landfallbiporjoy cyclonecyclone biparjoycyclone Biparjoy landfallcyclone Biparjoy's expected landfallcyclone biporjoycyclone biporjoy routeCyclone Disaster Managementdamage caused by wind speeddisaster managementGujaratHailstormHeat WaveIndiakutchlearn simple stepsLightinglive trackerMonsoonsThunderstormUse any mobile network during stormWeather PredictionsWindWind SpeedWind Speed Damageबिपरजॉय तूफानमानसून
विज्ञापन