नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार (22 जून) को अमेरिकी संसद पहुंचे और साथ ही दोनों सदन के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए नजर आए. इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कई बड़ी बातें भी कहीं.
पीएम नरेंद्र मोदी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं। अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी राजकीय डिनर के लिए व्हाइट हाउस पहुंचे हैं। जहां राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन ने प्रधानमंत्री मोदी का शानदार स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी के राजकीय डिनर में शामिल होने के लिए कई अतिथि व्हाइट हाउस पहुंचे हैं। मेहमानों की इस लिस्ट में कई भारतीयों का नाम भी शामिल है. आइए जानते हैे कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ-साथ इस बैठक में और किन भारतीयों को बुलावा दिया गया.
व्हाइट हाउस स्टेट डिनर में शामिल होने वाले अतिथियों की पूरी लिस्ट
– डिनर में भारत के पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे.
– डिनर में भारत के NSA अजीत डोभाल पहुंचे.
– डिनर में भारत के विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर पहुंचे.
– डिनर में अरिंदम बागची (विदेश मंत्रालय प्रवक्ता) पहुंचे.
– डिनर में भारतीय बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी पहुंचे.
– डिनर में आनंद गिरिधरदास पहुंचे.
– डिनर में सत्या नडेला और अनु नडेला पहुंचे.
– डिनर में आनंद महिंद्रा (बिजनेसमैन) पहुंचे.
– डिनर में निधि तिवारी, उप सचिव, भारत पहुंचे.
– डिनर में भारतीय-अमेरिकी फिल्म निर्माता एम. नाइट श्यामलन पहुंचे.
– डिनर में Adobe के सीईओ शांतनु नारायण पहुंचे.
– डिनर में हुमा आबेदीन और हेबा आबेदीन पहुंचे.
– डिनर में रीम एकरा और डॉ. निकोलस तब्बल पहुंचे.
– डिनर में माला अडिगा (राष्ट्रपति की डिप्टी असिस्टेंट और फर्स्ट लेडी और चार्ल्स बिरो की नीति और परियोजनाओं की निदेशक) पहुंचे.
– डिनर में रेवती अद्वैथी और जीवन मुलगुंड पहुंचे.
– डिनर में सलमान अहमद (डायरेक्टर पॉलिसी प्लानिंग स्टाफ) पहुंचे.
– डिनर में किरण आहूजा (यूएस ऑफिस ऑफ पर्सनल मैनेजमेंट) पहुंचे.
– डिनर में सैम ऑल्टमैन और ओलिवर मुलहेरिन पहुंचे.
– डिनर में लॉयड ऑस्टिन (अमेरिकी रक्षा सचिव) चार्लेन ऑस्टिन (पत्नी) पहुंचे.
– डिनर में बेला बजरिया और रेखा बजरिया पहुंची.
– डिनर में डॉ. भरत बरई और पन्ना बरई पहुंचे.
– डिनर में जोश बेकेंस्टीन और अनीता बेकेंस्टीन पहुंची.
– डिनर में जोशुआ बेल पहुंचे.
– डिनर में एंथोनी बर्नाल ( राष्ट्रपति के सहायक और फर्स्ट लेडी के सीनियर एडवाइजर) पहुंचे.
– डिनर में हंटर बाइडेन और मेलिसा कोहेन बिडेन पहुंची.
– डिनर में एशले बिडेन और सीमा सदानंदन पहुंची.
– डिनर में जेम्स बाइडेन और सारा बाइडेन पहुंची.
– डिनर में नाओमी बाइडेन नील और पीटर नील पहुंचे.
– डिनर में एंटनी जे. ब्लिंकन (राज्य सचिव, अमेरिकी विदेश विभाग) पहुंचे.
– डिनर में मिस्टर लिंडन प्र्यूज़ ब्लू और डॉ. चोलाडा ब्लू पहुंचे.
– डिनर में डॉ. एंजेल कैबरेरा और डॉ. बेथ कैबरेरा पहुंचे.
– डिनर में डेविड कैलहौन और बारबरा कैलहौन पहुंची.
– डिनर में एंथोनी कैपुआनो पहुंचे.
– डिनर में मनेश चंदवानी एवं श्रीमती अल्पना पटेल पहुंचे.
– डिनर में जगतार चौधरी जी पहुंचे.
– डिनर में केनेथ चेनॉल्ट और कैथरीन चेनॉल्ट पहुंचे.
– डिनर में तरुण छाबड़ा (राष्ट्रपति के विशेष सहायक) पहुंचे.
– डिनर में मारिया ग्राज़िया चिउरी और करिश्मा स्वाली पहुंचे.
– डिनर में रोहित चोपड़ा, अमेरिकी उपभोक्ता वित्तीय संरक्षण ब्यूरो के निदेशक और सुश्री करेन ब्रुडविग पहुंचे.
– डिनर में माइकल कोहेन और डॉ. डारालिन सैमुअल्स पहुंचे.
– डिनर में टिम कुक और लिसा जैक्सन पहुंचे.
– डिनर में जिम क्राउन और पाउला क्राउन पहुंचे.
– डिनर में लैरी कल्प और वेंडी कल्प पहुंचे.
– डिनर में स्टेफ़नी कटर और केली मीमन हॉक पहुंचे.
– डिनर में अशरफ मंसूर दाहोद और डॉ. शमीम अशरफ दाहोद पहुंचे.
– डिनर में रौनक देसाई और डॉ. बंसारी शाह पहुंचे.
– डिनर में दर्शन धालीवाल और श्रीमती डेबरा धालीवाल पहुंची.
– डिनर में गैरी डिकर्सन और श्रीमती कोनी डिकर्सन पहुंची.
– डिनर में जेन ओ’मैली डिलन, राष्ट्रपति के सहायक और उप-प्रमुख स्टाफ और पैट्रिक डिलन पहुंचे.
– डिनर में माइकल सी. डोनिलॉन, राष्ट्रपति के सहायक और राष्ट्रपति के वरिष्ठ सलाहकार और श्रीमती पेट्रीसिया डोनिलन पहुंची.
– डिनर में मार्क डगलस और मेडेलीन डगलस पहुंचे.
– डिनर में जोस डब्ल्यू फर्नांडीज पहुंचे.
– डिनर में जॉन फाइनर पहुंचे.
– डिनर में लियोनार्ड फ़ोर्समैन और जाना राइस पहुंचे.
– डिनर में जेन फ़्रेज़र और अल्बर्टो पिएड्रा पहुंचे.
– डिनर में एडेना फ्रीडमैन और फ्रीडमैन पहुंचे.
– डिनर में थॉमस एल. फ्रीडमैन और एन बी. फ्रीडमैन पहुंचे.
– डिनर में माइकल फ्रोमैन, नैन्सी गुडमैन पहुंचे.
– डिनर में एरिक गार्सेटी, भारत में संयुक्त राज्य अमेरिका के राजदूत और सीन बर्टन पहुंचे.
– डिनर में मेरिक गारलैंड, अटॉर्नी जनरल, अमेरिकी न्याय विभाग और लिन रोसेनमैन गारलैंड पहुंचे.
– डिनर में अमेरिका के प्रोटोकॉल चीफ रूफस गिफोर्ड पहुंचे.
– डिनर में कर्स्टन गिलिब्रैंड, अमेरिकी सीनेटर और जोनाथन गिलिब्रैंड पहुंचे.
Missing Submarine: खत्म होने के कगार पर पनडुब्बी का ऑक्सीजन, खतरे में पांच अरबपतियों की जिंदगी
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…