US Slashes Pakistan: भारत और पाकिस्तान की सीमा पर बढ़ रहे तनाव को देखते हुए अमेरिका ने एक बार फिर दोनों देशों से अपील की है लड़ाई को खत्म करके सीधे बात की जाए. साथ ही अमेरिका ने पाकिस्तान को निर्देश दिए हैं कि आतंकियों को पनाह ना दें और आतंकियों द्वारा फंड तक पहुंचना रोका जाए.
नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए अन्य देश भी चिंता में हैं. तनावों को देखते हैं अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान से अपील की है कि आगे किसी भी तरह की सैन्य कार्रवाई रोकी जाए. भारत और पाकिस्तान के बीच पुलवामा में हुए आंतकी हमले के बाद तनाव बढ़ गया है. हमले में 40 भारतीय जवान शहीद हो गए. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने ली है. इसी के बाद भारत ने कई और जगहों पर होने वाले हमलों की जानकारी मिलने पर कार्रवाई करते हुए जैश ए मोहम्मद के कैंप उड़ा दिए. पाकिस्तान ने भारत की सीमा में घुसकर भारतीय सेना कैंप पर हमला किया.
इन बढ़ते तनावों को देखते हुए अमेरिका के अमेरिकी विदेश विभाग ने भारत और पाकिस्तान को सीमा पार सैन्य लड़ाई को रोकने और स्थिति को स्थिर करने के लिए कहा है. अमेरिका ने दोनों पक्षों से आग्रह करते हुए कहा है कि दोनों देश सीधे आपस में बात करने जैसे तत्काल कदम उठाएं. उन्होंने कहा कि आगे किसी भी तरह की सैन्य गतिविधि स्थिति को और बढ़ा देगी.
अमेरिका ने कहा कि सीमा पार आतंकवाद, जैसे कि हाल ही में भारत के सीआरपीएफ जवानों पर हमला, क्षेत्र की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बना हुआ है. हम पाकिस्तान से दोबारा कहते हैं कि वो संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की प्रतिबद्धताओं का पालन करते हुए आतंकवादियों को सुरक्षित पनाहगाह देना बंद करे और उनका फंड्स तक पहुंचना रोके. बता दें कि इससे पहले भी अमेरिका ने कहा था कि दोनों देश मिलकर आपस में बात करके आतंकवाद के खिलाफ मामले का हल निकालें.