Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • US: सीक्रेट सर्विस निदेशक किम्बर्ली चीटल ने दिया इस्तीफा, ट्रंप की हत्या के प्रयास के बाद छोड़ा पद

US: सीक्रेट सर्विस निदेशक किम्बर्ली चीटल ने दिया इस्तीफा, ट्रंप की हत्या के प्रयास के बाद छोड़ा पद

नई दिल्ली: संयुक्त राज्य अमेरिका की गुप्त सेवा के निदेशक किम्बर्ली चीटल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनका इस्तीफा पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ हत्या के प्रयास के बाद आया है.

Advertisement
Kimberly Cheatle
  • July 23, 2024 9:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: संयुक्त राज्य अमेरिका की गुप्त सेवा के निदेशक किम्बर्ली चीटल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनका इस्तीफा पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ हत्या के प्रयास के बाद आया है.

आपको बता दें कि किम्बर्ली चीटल का इस्तीफा सोमवार को हाउस ओवरसाइट कमेटी के समक्ष तनावपूर्ण और विवादास्पद सुनवाई के एक दिन बाद आया है, जहां उन्हें पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की हत्या के प्रयास से निपटने के लिए एजेंसी की आलोचना का सामना करना पड़ा था. उन्होंने अपने इस्तीफे के ईमेल में कहा है कि मैं सुरक्षा चूक की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं. हाल की घटनाओं को देखते हुए भारी मन से मैंने आपके निदेशक के रूप में पद छोड़ने का कठिन निर्णय लिया है.

बता दें कि चीटल ने अगस्त 2022 से सीक्रेट सर्विस के निदेशक के रूप में कार्य किया, उन्हें इस्तीफा देने के लिए बढ़ती कॉल का सामना करना पड़ा और इस बात की जांच की गई कि शूटर थॉमस मैथ्यू क्रुक्स 13 जुलाई को पेंसिल्वेनिया में एक आउटडोर अभियान रैली के दौरान ट्रम्प के इतने करीब आने में कैसे कामयाब रहे. गोलीबारी की घटना में जो बदमाश शामिल थे, वो मंच के 135 मीटर के भीतर पहुंचने में सक्षम थे जहां ट्रम्प बोल रहे थे. वहीं ईरान से ट्रम्प के जीवन पर पूर्व खतरे के कारण कड़े सुरक्षा उपायों के बावजूद इस तरह का उल्लंघन हुआ है.

Budget 2024: क्या होता है बजट? जानिए इससे जुड़ी 5 अहम बातें

Advertisement