नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के विशेष राजदूत जॉन केरी भारतीय दौरे पर हैं. जॉन केरी का ये दौरा पांच दिवसीय है. केरी का ये दौरा 25 से 29 जुलाई तक चलेगा. इस दौरान जॉन केरी दिल्ली और चेन्नई के दौरे पर होंगे.
जॉन केरी का ये पांच दिवसीय दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. अपनी भारत यात्रा के दौरान ही केरी देश में होने वाली जी-20 के पर्यावरण और जलवायु स्थिरता मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगे. इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जलवायु और स्वच्छ ऊर्जा पर चर्चा करेंगे.
अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा एक बयान जारी किया गया, जिसके अनुसार केरी की भारत यात्रा दोनों देशों के लिए जलवायु और स्वच्छ ऊर्जा पर साझा उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए है. भारत और अमेरिका के बीच नवीनकरणीय ऊर्जा और भंडारण समाधानों में निवेश के लिए एक मंच तैयार करना, शून्य-उत्सर्जन बसों की तैनाती और स्वच्छ ऊर्जा आपूर्ति श्रृंखलाओं में विविधता लाने के लिए भी बातचीत की जाएगी.
बता दें कि नई दिल्ली अभी अभी स्थायी ऊर्जा पर अपना ध्यान केंद्रीत कर रहा है. ऐसे समय में केरी की भारत यात्रा हो रही है, जो कि काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. हाल ही में गोवा में जी-20 ऊर्जा मंत्रिस्तरीय बैठक हुई थी, जिसमें पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भाग लिया था. इस दौरान पीएम मोदी ने बताया था कि देश 2023 तक 50 फीसदी गैर-जीवाश्म स्थापित करने की ओर आगे बढ़ रहा है.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…