हैदराबाद. दो दिवसीय यात्रा पर आईं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और सलहाकार इवांका ट्रंप बुधवार को हैदराबाद के ऐतिहासिक गोलकुंडा किले में घूमने पहुंची. हैदराबाद में ग्लोबल एंट्रप्रयोनोरशिप में हिस्सा लेने आईं इवांका ने वक्त निकाल के हैदराबाद के सुंदर और ऐतिहासिक किले का दीदार किया. पहले माना जा रहा था कि इवांका चारमीनार के दौरे पर जाएंगी, लेकिन सुरक्षा के कारणों से चारमीनार का दौरा रद्द कर दिया गया. इवांका के गोलकुंडा किले के दौरे को देखते यूएस सिक्योरिटी सर्विसेज़ और एसपीजी पूरी तरह मुस्तैद थी. इवांका गोलकुंडा किले के दीदार के बाद अमेरिका के लिए वापस रवाना हो चुकी हैं. इवांका ने दो दिन भारत में गुजारे.
इवांका ट्रंप वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन (जीईएस) में शिरकत करने के लिए मंगलवार तड़के भारत पहुंची थीं. यह कार्यक्रम अमेरिका और भारत की भागीदारी में हो रहा है, जिसमें 159 देशों के 1,500 उद्यमी, निवेशक और इकोसिस्टम के समर्थक हिस्सा ले रहे हैं. यहीं पर वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलीं जो सम्मेलन का उद्घाटन करने आए थे. इस दौरान इवांका ने कहा था मैं यह कहना चाहती हूं कि ये केवल महिलाओं से जुड़े मुद्दे नहीं हैं. महिलाएं दुनिया की आधी आबादी हैं, इसलिए हमें महिलाओं से जुड़े मुद्दों के बारे में गंभीरता से सोचने की जरूरत है. इवांका ने कहा कि टेक्नोलॉजी ने महिलाओं और महिला उद्यमियों के लिए अवसरों के द्वार खोल दिए हैं. ग्लोबल समिट में इवांका ट्रंप, आईसीआईसीआई सीईओ चंदा कोचर और तेलंगाना के मंत्री केटी रामा राव सहित दुनिया भर से आए उद्यमी हिस्सा ले रहे हैं.
बता दें कि इवांका के लिए दुनिया के सबसे बड़े डाइनिंग टेबल पर डिनर का आयोजन भी करवाया गया था. ये आयोजन हैदराबाद के ही फलकनुमा पैलेस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा करवाया गया था. गौरतलब है कि गोलकुंडा फोर्ट हैदराबाद में है. इस फोर्ट का निर्माण 14वीं शताब्दी में किया गया था. इसे वारंगल के राजा ने बनवाया था.
हैदराबादः फलकनुमा पैलेस में थे PM मोदी और इवांका ट्रंप, बम की खबर से मचा था हड़कंप
UP में नगर निकाय चुनाव खत्म, 1 दिसंबर को नतीजे, बाराबंकी में पुलिस का लाठीचार्ज
देश में बढ़ती ड्रग्स तस्करी और इसके राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रभाव को लेकर सरकार ने…
बालों के डैमेज होने के कई कारण होते हैं, जैसे धूल और धूप के ज्यादा…
ट्रंप को शुक्रवार-10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने वाले मामले में…
इजरायली रक्षा उद्योग हथियारों की बिक्री में बड़े रेकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। एल्बिट…
Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…