US on Pakistan F 16 investigation: अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यूएस अफसरों द्वारा पाकिस्तान के एफ16 विमान की जांच के बारे में उन्हें कुछ मालूम नहीं है. मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिकी सरकार ने जनवरी 2018 से पाकिस्तान को कोई सुरक्षा सहायता नहीं दी है.
वॉशिंगटन. अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि जो एफ 16 विमान पाकिस्तान को दिए गए थे, उसकी जांच में शामिल अफसरों के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है. अमेरिकी रक्षा मंत्रालय का बयान यूएस की एक मैगजीन की उस रिपोर्ट के बाद आया है, जिसमें उसने दो वरिष्ठ अफसरों का हवाला देते हुए कहा था कि भारतीय वायुसेना ने 27 फरवरी को पाकिस्तान का एफ 16 विमान नहीं गिराया.
फॉरेन पॉलिसी मैगजीन ने दावा किया था कि अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के अफसरों ने हाल ही में पाकिस्तान का दौरा किया और जांच में पाया कि उसके सभी एफ-16 विमान सही-सलामत हैं. इस रिपोर्ट के बाद पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा कि भारत द्वारा पाकिस्तानी एफ 16 विमान गिराए जाने का दावा गलत साबित हुआ. लेकिन अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि उन्हें यूएस अफसरों द्वारा एफ16 की जांच के बारे में कुछ पता नहीं है. मंत्रालय के प्रवक्ता ने पुष्टि करते हुए कहा कि पाकिस्तान को यूएस सरकार ने जनवरी 2018 के बाद कोई सुरक्षा सहायता मुहैया नहीं कराई है.
14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 से ज्यादा सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी. इसके बाद 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना के 12 मिराज-2000 लड़ाकू विमान पाकिस्तान में घुसे और बालाकोट स्थित जैश के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक कर उन्हें तबाह कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स में 250-300 आतंकियों के मारे जाने का दावा किया गया. हालांकि भारत सरकार ने आधिकारिक तौर पर मारे गए आतंकियों की संख्या नहीं बताई है.
इसके बाद 27 फरवरी को पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया, जिसका वायुसेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने पाकिस्तान का एक एफ-16 लड़ाकू विमान मार गिराया. लेकिन दुर्भाग्यवश उनका भी प्लेन क्रैश हो गया और वह पैराशूट समेत पीओके में जा गिरे. यहां उन्हें पाकिस्तानी मिलिट्री ने कस्टडी में ले लिया. उनके कई वीडियोज भी वायरल हुए थे. इसके बाद भारी अंतरराष्ट्रीय दवाब के बीच पाकिस्तान ने 1 मार्च को अभिनंदन को रिहा कर दिया. भारतीय वायुसेना ने यह दावा किया था कि अभिनंदन ने मिग-21 बाइसन विमान से अमेरिकी निर्मित एफ-16 लड़ाकू विमान मार गिराया.